Story Content
मुंबई पहुंचते ही क्यों अनुपमा को लगा 440 बोल्ट का झटका? कैसे अपने घर को टूटने से बचाएगी अनुपमा? कहां गायब होंगे रजनी और वरून? स्टारप्लस के सीरियल अनुपमा में आपको देखने को मिलने वाला है ज़बरदस्त ट्विस्ट. क्योंकि हाल ही में सामने आए नए प्रोमो ने फैंस की धड़कनें बढ़ा दी हैं. मुंबई लौटते ही अनुपमा के सामने ऐसा मंज़र आएगा, जिसे देखकर उसके पैरों तले ज़मीन खिसक जाएगी. क्योंकि अब होने वाला है अनुपमा के आगे रजनी का पर्दाफाश. जहां अपने घर पर बुल्डोज़र चलते देख बुरी तरह टूट जाएगी अनुपमा और ठहराएगी खुद को कसूरवार. ऐसे में रजनी के कारण गुस्से में तिलमिला जाएगी अनुपमा और पहुंचेगी उसके घर. लेकिन यहीं रजनी हो चूकी होगी अपने परिवार संग रफूचक्कर. ऐसे में अब कैसे अपने घर को टूटने से बचाएगी अनुपमा? अगर आप जानना चाहतें हैं इस सवाल का जवाब तो बने रहें हमारे साथ इस वीडियो के एंड तक...
अनुपमा की चॉल पर चलेगा बुल्डोज़र?
दरअसल प्रार्थना की गोदभराई में हुए तमाशे के
बाद वापस मुंबई लौटेगी अनुपमा. जहां अपनी चॉल पर बुल्डोज़र को चलते देख अनुपमा को
लगेगा 440 बोल्ट का झटका. प्रोमो साफ इशारा कर रहा है कि अब
अनुपमा को होगा अपनी सबसे बड़ी गलती का एहसास. क्योंकि
बुल्डोज़र को देख अनुपमा के मन में हो जाएगी पूरी पिक्चर क्लियर और करने लगेगी
रजनी पर आंख मूंदकर भरोसा करने के लिए पछतावा.
क्यों बुरी तरह टूट जाएगी अनुपमा?
बता दें कि चॉल में बुल्डोज़र को देख हैरान
रह जाएगी अनुपमा और करने लगेगी चॉल के लोगों से सवाल. ऐसे में अपने घरों को टूटते
देख अनुपमा पर भड़क जाएंगे लोग और ठहराएंगे उसे कसूरवार. जहां चॉल के लोगों का
भरोसा तोड़ने पर बुरी तरह टूट कर बिखर जाएगी अनुपमा और खाएगी रजनी को सबक सिखाने
की कसम.
कहां गायब होंगे रजनी और वरून?
दरअसल रजनी से अपने सवालों के जवाब मांगने
उसके घर पहुंचेगी अनुपमा. लेकिन यहीं अनुपमा को लगने वाला है एक और बड़ा सदमा. जी
हां, क्योंकि अनुपमा को बेवकूफ बनाकर अपने पूरे परिवार संग रातोंरात गायब हो जाएगी
रजनी और दिखा देगी अनुपमा को ठेंगा. ऐसे में रजनी की तलाश में इधर-उधर भागेगी
अनुपमा और बहाएगी खूब आंसू. लेकिन क्या अब कभी नहीं होगा रजनी औऱ अनुपमा का
आमना-सामना? ये तो आने वाला
वक्त ही बताएगा.
अनुपमा के आगे आएगा पराग का सच?
मीडिया रिपोर्टस की मानें तो बहुत जल्दी ही
अनुपमा के आगे होगा रजनी और पराग की मिलीभगत का खुलासा. जहां पैसों के चक्कर में
अनुपमा को बहुत बड़ी मुसीबत में डाल देगा पराग और दिखाएगा उसे अपने तीखे तेवर. ऐसे
में रजनी और पराग के इस प्लान के बारे में जान उड़ जाएंगे अनुपमा के होश. जिसके
चलते चढ़ जाएगा अनुपमा का पारा और फिर देखने को मिलेगा अनुपमा वर्सिज़ पराग.
क्या अपने घर को बचा पाएगी अनुपमा?
बता दें कि इस सबसे पहले अपने घर को बचाने के
लिए पूरी जी जान लगा देगी अनुपमा और मांगेगी चॉल के लोगों के आगे हाथ जोड़कर एक और मौका. अनुपमा सभी को भरोसा
दिलाएगी कि वो किसी भी हाल में उनके घर को टूटने नहीं देगी. जिसके लिए अकेले ही
सिस्टम से लड़ेगी अनुपमा और जोड़ेगी रजनी-पराग के खिलाफ सबूत. कानून
का सहारा लेने से लेकर अफसरों के दफ्तरों के चक्कर लगाने तक, अनुपमा
हर वो रास्ता अपनाएगी जिससे उसकी चॉल बच सके अब देखना ये होगा कि क्या अनुपमा की
मेहनत रंग लाएगी या फिर किस्मत उसके सामने एक और बड़ी चुनौती रखेगी? अपनी राय हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.