Story Content
अनुपमा करेगी रजनी के साथ कौन-सा बड़ा धोखा? क्यों पराग के कारण
कोठारी परिवार होगा कंगाल? क्या वनराज शाह की होगी शो में फिर से वापसी? स्टारप्लस के सीरियल अनुपमा में होने वाला है अब तक का
सबसे बड़ा धोखा. लेकिन इस बार ये धोखा अनुपमा के साथ नहीं बल्कि रजनी देसाई के साथ
होगा. जो की पहुंचा देगा उसे जेल और कर देगा उसे ज़माने के आगे एक्सपोज़. रजनी के
जेल जाते ही कोठारी परिवार होगा कंगाल और हो जाएगा पाई-पाई के लिए मोहताज. जिसके
चलते एक बार फिर अनुपमा को सहनी पड़ेगी पूरे कोठारी परिवार की ज़िल्लत. लेकिन इसी
बीच होगी एक नई एंट्री. जो की लेकर आएगा अनुपमा के आगे वनराज शाह के लालच का सच और
देगा उसे चॉल खाली करने का अल्टीमेटम. लेकिन आखिर कौन है ये विक्रम जो की वनराज
शाह को ढ़ाल बनाकर करना चाहता है अनुपमा को ब्लैकमेल? कैसे करेगी अनुपमा रजनी के बाद इस विक्रम का सामना? कंगाल होने के बाद क्या
अनुपमा के आगे भीख मांगेगा कोठारी परिवार? अगर आप जानना चाहतें हैं की आगे सीरियल में क्या नए
ट्विस्ट आने वाले हैं तो बने रहें हमारे साथ इस वीडियो के एंड तक..
रजनी की पोल खोलेगा कौन?
दरअसल ईशानी के जेल जाने की खबर सुनते ही तिलमिला जाएगी
अनुपमा और कर देगी रजनी के दवाब में आकर चॉल के रि-डेवलेपमेंट पर साईन. लेकिन यहीं
प्रेरणा बनेगी अनुपमा सगी और करेगी उसके आगे अपनी मां यानी की रजनी को एक्सपोज़. लेकिन
क्या अनुपमा कर पाएगी प्रेरणा पर भरोसा या फिर इससे पहले ही प्रेरणा मिलाएगी
रजनी-वरून से हाथ?
कौन करेगा वरून को एक्सपोज़?
मीडिया रिपोर्टस की मानें तो बहुत जल्दी ही
प्रेम के आगे आएगा वरून और रजनी का सच. जिनका असली रूप देख चौंक जाएगा प्रेम और
करेगा ज़माने और अनुपमा के आगे उन्हें एक्सपोज़ करने का बड़ा फैसला. ऐसे में जैसे
ही अनुपमा को लगेगी रजनी की चालों की भनक, वैसे ही वो खेलेगी एक ऐसा दांव. जिसमें
खुद जा फंसेगी रजनी और उगल देगी अपने मुंह से अपना ही सच.
रजनी के साथ धोखा करेगी अनुपमा?
खबरों की मानें तो शो में सबसे बड़ा ट्विस्ट
तो तब आएगा जब अनुपमा करेगी रजनी के साथ सबसे बड़ा धोखा. दरअसल जिन पेपर्स को साइन
करवाकर रजनी अपनी जीत पर उछलेगी असल में वही पेपर उसे डूबा देंगे. जी हां, क्योंकि
अनुपमा चलेगी रजनी जैसी चाल और झोंक देगी उसकी आंखो में धूल. ऐसे में जैसे ही
अनुपमा करेगी रजनी को एक्पसोज़ वैसे ही वरून हो जाएगा हाईपर और तोड़ देगा भारती से
अपनी शादी. जिसके चलते अनुपमा भेजेगी रजनी को जेल और करेगी उसे ज़माने के आगे
एक्सपोज़.
क्यों कोठारी परिवार होगा कंगाल?
बता दें की चॉल का रि-डेवलेपमेंट ना होना
पड़ने वाला है सबसे ज्यादा कोठारी परिवार को भारी. क्योंकि पराग लगा चूका है दांव
पर इस प्रोजेक्ट पर अपनी जीवन भर की जमा-पूंजी. जिसके चलते रजनी के जेल जाते ही पूरी
तरह कंगाल हो जाएगा पराग और उसका पूरा परिवार और हो जाएगा पाई-पाई के लिए मोहताज.
ऐसे में सड़क पर आते ही तिलमिला जाएगी मोटी बा और ठहराएगी अपनी कंगाली के लिए अनुपमा
को कसूरवार.
वनराज शाह की होगी फिर एंट्री?
बता दें की रजनी से छुटकारा पाते ही अनुपमा
की ज़िंदगी में होगी एक और नए विलेन की एंट्री. जो की आते ही अनुपमा के आगे करेगा
वनराज शाह के किए पिछले कांड़ो का खुलासा. दरअसल वनराज शाह ने अपने कैफे के लिए
चॉल वाली ज़मीन को गिरवी रखा था. जिसकी वजह से अब विक्रम उस चॉल का कर्ताधर्ता
बनेगा और देगा अनुपमा को चॉल खाली करने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम.
ऐसे में देखना ये होगा कि अनुपमा अब कैसे
करेगी विक्रम का सामना? क्या वनराज शाह की एक गलती कर देगी अनुपमा को बर्बाद? अपनी राय हमें कमेंट
करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.