Story Content
अरमान-अभिरा तड़प रहे हैं एक-दूसरे से मिलने के लिए मगर दादीसा और विद्या बन गए हैं इन दोनों के प्यार के दुश्मन। भाई अरमान-अभिरा की एनिवर्सरी हैं ऐसे में दोनों अपनी-अपनी तरफ से एक-दूसरे को कुछ स्पेशल सरप्राइज देना चाहते हैं और अरमान ने तो छुपके से अभिरा का रूम भी बहुत ही सूंदर डेकॉर कर लिया हैं. उधर अभिरा भी कुछ प्लान करने वाली होती हैं मगर विद्या ने ला दी हैं तभाई इन दोनों की ज़िन्दगी में. अरमान-अभिरा ये दूरी बर्दाश्त ही नहीं कर पा रह हैं दोनों का हाल बहुत ही बुरा हैं अभिरा ने जो अपने साडी का टुकड़ा दिया था अरमान को ये बोलकर की मेरी याद जब आए इसे अपने पास रख लेना वो साडी का टुकड़ा घर के हेल्पर ने डस्टबिन में फेक दिया हैं और अरमान पागलो की तरह रो-रोकर वो टुकड़ा ढूढ रहा हैं अरमान पूरा बौखला गया हैं ऐसे में किआरा अरमान की हेल्प करेगी।
अभिरा-विद्या में हुई लड़ाई
स्टारप्लस के फेमस शो ये रिश्ता क्या कहलाता हैं में विद्या बिना किसी को बताये मायरा को अपने पार्क ले आती हैं और अभिरा से पौद्दार हाउस ले जाने की ज़िद करती हैं अभिर बोलती हैं अगर आप प्यार से बोलती तो मैं मायरा को जाने देती, लेकिन अब नहीं. हालांकि, विद्या तब भी नहीं मानती और खूब हंगामा करती है, जिस वजह से अरमान को आगे आकर दोनों को शांत करवाना होता है।
अरमान-अभिरा की होगी बहस
इसके बाद अरमान अभिरा को समझाता है कि वह मायरा को पोद्दार हाउस जाने दे. इस मौके पर अरमान और अभिरा की बहस होती है और आखिर में मायरा पोद्दार हाउस जाती है. इस मौके पर अभिरा काफी इमोशनल होती है. मायरा वहां पर जाना नहीं चाहती है।
कियारा की प्रेग्नेंसी का खुला राज़
शो में आगे दिखाया जाएगा कि तान्या कृष को जाकर बताती है कि वह मां नहीं बन पा रही, लेकिन कृष फर्म की टेंशन में होता है और उससे बहस करने लगता है. कृष चिल्लाते हुए कहता है कि वह अभी बच्चे की टेंशन नहीं लेना चाहता. इसके बाद कहानी में दिखाया जाएगा कि तान्या एक नए डॉक्टर के पास जाती है, जहां पर कियारा पहले ही पहुंची होती है. कियारा डॉक्टर से मिलकर जैसे ही निकलती है, वैसे ही तान्या से टकरा जाती है, लेकिन वह बचकर वहां से निकल जाती है. अभिरा रोते हुए दादी सा के पास पहुंचती है और वहां पर दादी सा अपनी लड़की को संभालती है. वह विद्या पर गुस्सा होती है. वहीं, रात को कियारा बच्चे का फैसला लेना की सोचती है, लेकिन तभी तान्या आ जाती है और फिर दोनों की बहस हो जाती है।
अरमान-अभिरा की एनिवर्सरी पर विद्या का कांड
इसके बाद अरमान मायरा को अपनी लव स्टोरी सुनाता है और दूसरी तरफ अभिरा शुशी को अपनी लव स्टोरी सुनाती है. इस मौके पर दोनों ही पुराने दिनों को याद करके मुस्कुराते हैं.मगर उनकी ये मुस्कराहट ज्यादा टाइम तक की नहीं हैं क्योकि विद्या ने अरमान-अभिरा की एनिवर्सरी के दिन कर दिया हैं।




Comments
Add a Comment:
No comments available.