Story Content
क्यों जूही को करना पड़ा नील से शादी करने पर दोबारा विचार? नील की किस हरकत पर तेजस्विनी को आया गुस्सा? क्या तेजस्विनी देगी सभी के आगे मुक्ता का साथ? स्टारपल्स के सीरियल गुम है किसी के प्यार में कि कहानी में आपको देखने को मिलने वाला है एक मेजर क्लाईमेक्स. जिसके चलते शो में आपको देखने को मिलेगा काफी ही हाई वोल्टेज ड्रामा.
क्यों सतीश हुआ इमोशनल?
दरअसल शो के अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने
को मिलने वाला है कि सतीश नील और उसके परिवार के आगे मोहित को याद करते हुए इमोशनल
हो जाएगा. जिसके कारण वो भरी महफिल में मुक्ता पर लांछन लगाना शुरू कर देगा. जिसके
चलते तेजस्विनी अपनी आई का अपमान होते हुए देखकर काफी ही ज्यादा गुस्से में आ
जाएगी.
क्या तेजस्विनी देगी अपनी आई का साथ?
जिसके चलते वो अपने काका यानी कि सतीश को
महमानों के आगे उसकी आई की इंसल्ट करने के लिए साफ मना कर देगी. लेकिन इसी बीच अदिति
तेजू का साथ देती हुई नज़र आएगी. जिसके कारण लक्ष्मी सभी के सामने अदिति को बुरी
तरह से फटकार लगा देगी. ये सब होते हुए देखकर नील मुक्ता से अकेले में बात करने के
लिए कहेगा तो वहां मौजूद सभी लोग हैरान हो जाएंगे.
लीना ने किए तेजू से कौन से अजीबो-गरीब सवाल?
ऐसे में नील जब मुक्ता से उसके फैसले के बारे
में पूछेगा तो मुक्ता नील से अपनी बेटी तेजस्विनी की उसके शादी करवाने से साफ-साफ
मना कर देगी. जिसके बाद नील मुक्ता को समझाने कि कोशिश करेगा. लेकिन मुक्ता नील कि
एक नहीं सुनेगी और वहां से बिना अपना फैसला सुनाए ही चली जाएगी. लेकिन वहीं दूसरी
तरफ लीना तेजू से बात करती हुई नज़र आएगी. जहां वो तेजू से अजीबो-गरीब सवाल करती
हुई नज़र आएगी.
नील की किस हरकत पर टूटा जूही का दिल?
लेकिन इसी बीच मुक्ता और नील आ जाएंगे. जिसके
बाद सभी लोग मिलकर नील औऱ जूही की शादी और सगाई की तारीख तय कर लेंगे. जहां पुरे घर
को नील और जूही कि शादी तय होने की खुशी होगी तो वहीं नील काफी ही ज्यादा टेंशन में होगा. क्योंकि वो तो
अपनी सपनों कि रानी यानी कि तेजस्विनी से शादी करना चाहता है. जिसके कारण नील जूही
के द्वारा दिए गए लड्डू को खुद ना खाकर वेदू को सौंप देगा. जिसे देखने के बाद जूही
का दिल बुरी तरह से टूट जाएगा.
क्यों सतीश को आया वेदू पर गुस्सा?
इतना ही नहीं नील जूही से बात करने के लिए भी
साफ मना कर देगा. जिसकी वजह से एक बार फिर जूही सोच में पड़ जाएगी. लेकिन इसी बीच
लीना जूही पर खूब प्यार लौटाती हुई नज़र आएगी. वहीं वेदू नील से कुछ बोलता हुआ
नज़र आएगा. जो कि सतीश को बिलकूल भी अच्छा नहीं लगेगा. हालांकि इसी बीच जीतू नील
को अपनी पसंद से शादी करने की बात कहता हुआ नज़र आने वाला है.
नील ने दिया वेदू को कौन सा बड़ा गिफ्ट?
जिसके चलते नील भी हार नहीं मानने की ठान
लेगा और इसी बीच वो वेदू को अकेले में ले जाकर फॉन दे देगा. बता दें कि वेदू फॉन
को देखकर हैरान रह जाएगा और नील के गिफ्ट को लेने से साफ मना कर देगा. लेकिन नील
वेदू से फॉन को मुक्ता को देने की बात कहता हुआ नज़र आएगा. लेकिन इसी बीच नंदिनी
वहां आ जाएगी जिसे देखकर वेदू नील के दिए गिफ्ट को छिपा लेगा.
क्यों नंदिनी को लगा बड़ा शॉक?
ऐसे में नंदिनी जब वेदू को वो गिफ्ट दिखाने
के लिए कहेगी तो उसे काफी ही बड़ा शॉक लगेगा. जिसके चलते वो नील को खरी-खरी सुनाना
शुरू कर देगी. वहीं दूसरी तरफ नील के जाते ही तेजस्विनी वेदू को नील से फॉन लेने
के लिए मारना शुरू कर देगी. जिसके बाद वो वेदू और नील के दिए फॉन को लेकर अपनी आई
के पास जाएगी और एक बार फिर मुक्ता के आगे नील को भला-बुरा बोलना शुरू कर देगी.
क्या जूही तोड़ देगी नील से अपना रिश्ता?
लेकिन इसी बीच मुक्ता तेजू से अपनी दिल की
बात करती हुई नज़र आएगी. जहां वो उसे बताएगी कि जब नील ने उससे तेजस्विनी से शादी
करने की बात कही तो वो काफी ही ज्यादा खुश हो गई. जिसे सुनकर तेजस्विनी काफी ही
हैरान रह जाएगी. लेकिन वहीं दूसरी ओर जूही नील की हरकतों के कारण काफी ही ज्यादा
परेशान होगी. जहां वो उससे शादी करने के अपने फैसले पर दोबारा सोचती हुई नज़र आने
वाली है.
लेकिन अब ऐसे में ये देखना तो काफी ही
दिलचस्प होगा कि क्या नील की हरकतों को देखते हुए खुद जूही तोड़ देगी नील से अपना
रिश्ता?
इस सीरियल से जूड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए बने रहें इंस्टाफिड के साथ.




Comments
Add a Comment:
No comments available.