Story Content
स्टारप्लस के फेमस सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा हो रहा है. सीरियल में अभिरा और अरमान एक हो गए हैं लेकिन दोनों की टेंशन खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. जैसे ही अरमान को पता चलेगा कि कियारा अभीर के बच्चे की मां बनने वाली है तो वह अबीर को मारने दौड़ पड़ता है और फिर उसे सड़क पर कुत्तो की तरफ मारता है और इसी वजह से अभीर अस्पताल पहुंच जाता है. इस मौके पर अरमान अभिरा को बताता है कि अभीर की ये हालत उसी ने की है और फिर वह अभिरा को कियारा और अभीर का सच बताता है. इसके बाद चाची सा अभिरा को अपना गुस्सा दिखाती है. दूसरी तरफ काजल कियारा को मारने की कोशिश करती है, लेकिन अरमान उसे बचा लेता है. पूरा तमाशा देखकर कियारा घर छोड़कर जाने लगती है. तब अरमान उसे रोक लेता है और तभी अभिरा भी आ जाती है और उसे संभाल लेती है।
कियारा ने सुनाया अभीर को अपना फैसला
हॉस्पिटल में अभीर को अभिरा से पता चलता हैं की कियारा प्रेग्नेंट हैं इसलिए वो पौद्दार हाउस पहुंच जाता हैं और कियारा को शादी के लिए कहता हैं मगर अपने पुराने एक्सपीरियंस की वजह से कियारा कन्फ्यूज्ड हैं की वो अभीर को मौका दे या नहीं इसलिए वो पुरे घर वालो के सामने अभीर को शादी के लिए माना कर देती हैं. अभीर के तो पैरो टले ज़मीन ख़िसक जाती हैं वो कियारा को मनाने के लिए उसके पीछे भागता हैं मगर अरमान उसे रोक लेता हैं और उससे लड़ने लगता हैं दोनों एक-दूसरे की गलतियां सुना के लड़ते हैं जब अभीर अरमान को 7 साल अभिरा से दूर रहने का ताना मारता हैं तब वो उस पे हाथ उठा देता हैं और ऐसे में अभिरा बीच में आ जाती हैं और अरमान पर भड़कती हैं।
अलग होने का फैसला करेगी अभिरा
कियारा के फैसले से सब घर वाले परेशान होंगे और उसको डाटेंगे। दूसरी तरफ अरमान फैसला करेगा अभिरा और कियारा के साथ दिल्ली शिफ्ट होने का मगर अभिरा मना कर देगी और फैसला करेगी अरमान से अलग होने का और अपने भाई का साथ देने का वेल, कहानी में आ गया हैं दोबारा से जुदाई का ट्विस्ट अब आप किसकी साइड हैं अरमान के या अभिरा के कमेंट में बताएगा जरूर।




Comments
Add a Comment:
No comments available.