Story Content
मिताली की किस बात ने उड़ाए अंगद के होश? क्यों तुलसी की होगी मिहिर की ज़िंदगी से विदाई? क्या वृंदा के कदम रखते
ही तुलसी का उठेगा शांति निकेतन से दाना-पानी? स्टारप्लस के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी के आने
वाले एपिसोड़ में आपको देखने को मिलने वाला है काफी ही ज़बरदस्त कलाइमेक्स. जहां
मिताली को रंग बदलते देख अंगद करेगा वृंदा से परिवार के खिलाफ जाकर शादी. तो वहीं
दुसरी ओर अंगद के गायब होने से शांति निकेतन में मच जाएगा चारों ओर कोहराम. ऐसे
में तुलसी की बढ़ेगी टेंशन और पहुंच जाएगी अंगद-वृंदा के पास. लेकिन यहीं तुलसी को
हो जाएगी आने में देरी. जिसके बाद शांति निकेतन में आएगा एक बहुत बड़ा भूचाल. क्योंकि
अंगद को वृंदा के साथ देख बौखला जाएगा मिहिर. वहीं नॉयना भी चलेगी तुलसी के खिलाफ
एक नई चाल और करेगी मिहिर को उससे दूर. जिसके चलते तुलसी को कहना पड़ जाएगा शांति
निकेतन को अलविदा. लेकिन क्या सच में मिहिर कर देगा तुलसी को अपने घर से बेधखल? क्या अंगद-वृंदा का
रिश्ता बनेगा तुलसी-मिहिर के दूर होने की वजह? क्या मिहिर करेगा गुस्से में आकर तुलसी को तलाक देने का
फैसला? अगर आप जानना
चाहते हैं इन सभी सवालों के जवाब तो बने रहें हमारे साथ इस वीडियो के एंड तक...
मिताली की किस बात से चौंका अंगद?
दरअसल मिताली का इंतज़ार कर रहे अंगद को
लगेगा बहुत बड़ा सदमा. जब मिताली करेगी उसके आगे वृंदा को प्रपोज़ करने का खुलासा.
ऐसे में यहीं मिताली चलेगी एक नई चाल और देगी अंगद को उसका सच सभी के आगे लाने कि
धमकी. जिसे सुन उड़ जाएंगे अंगद के होश और करेगा मिताली से शादी नहीं करने की पूरी
कोशिश.
क्यों अंगद का फूटा मिताली पर गुस्सा?
ऐसे में मिताली को रंग बदलते देख अंगद का
फूटेगा उस पर गुस्सा और करेगा मिहिर को सब कुछ सच बताने का फैसला. लेकिन यहां भी बड़ी
ही चालाकी से मिताली करेगी बिचारे अंगद को इमोशनल ब्लैकमेल और साथ ही रखेगी उसके
आगे शादी के मंडप में तैयार होनी की मांग. जिसे सुन खौल जाएगा अंगद का खून और करेगा
तुलसी से बात करने का फैसला.
तुलसी होगी अंगद की शादी से गायब?
मिताली की बातों को सुन और उसके तेवर देख
अंगद जाएगा तुलसी के पास. लेकिन अंगद को कहीं नहीं दिखेगी तुलसी. जिसके चलते
मिताली से बचने के लिए अंगद उठाएगा एक बड़ा कदम और पहुंच जाएगा वृंदा के घर. जहां
अंगद करेगा एक मंदिर में पूरे रीति-रीवाजों के साथ वृंदा से शादी. तो वहीं दुसरी
ओर अंगद को गायब देख हक्का-बक्का रह जाएगा तुलसी समेत पूरा विरानी परिवार.
क्यों तुलसी रोकेगी अंगद-वृंदा की शादी?
ऐसे में अपने घर और पति की इज्जडत बचाने के
लिए अंगद की खोज में निकल जाएगी तुलसी और पहुंच जाएगी सीधे अंगद-वृंदा के पास.
जहां अंगद वृंदा की मांग भरकर कर लेगा उससे शादी. तो वहीं ये देख चौंक जाएगी तुलसी
और भांप लेगी आने वाला तूफान.
क्या तुलसी की होगी शांति निकेतन से विदाई?
बता दें कि अंगद-वृंदा को शादी के बंधन में
बंधे देख बौखला जाएगा मिहिर और करेगा वृंदा की खूब इंसल्ट. वहीं नॉयना करेगी मिहिर
के सामने बड़ा हंगामा और पैदा कर देगी एक बाऱ फिर मिहिर-तुलसी के बीच गलतफेहमियां.
जिसके चलते गुस्से में आकर मिहिर कर देगा तुलसी को अपने घर से बेधखल और साथ ही
करेगा उससे तलाक लेने का ऐलान.
लेकिन क्या सच में तुलसी को अपने घर से बहार
निकाल फैंकेगा मिहिर? दोस्तों आपको
क्या लगता है इस बारे में ये हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी और भी लेटेस्ट खबरों को
जानने के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.