Story Content
ओंकार की किस धमकी के कारण तेजस्विनी को करनी
पड़ी नील से शादी? क्या शादी के बाद
ऋतुराज औऱ तेजस्विनी का होगा आमना-सामना? क्या ऋतुराज को अपने देवर के रूप में देखकर उड़ जाएंगे तेजस्विनी के होश? स्टारप्लस के सीरियल गुम
है किसी के प्यार में कि आने वाली कहानी होने वाली है इस शो के दर्शकों के लिए
बेहद ही खास.
शो में आएगा कौन सा महा ट्विस्ट?
क्योंकि शो के मेकर्स अब टीआरपी लिस्ट में
अपनी अच्छी-खासी जगह बनाने के लिए लेकर आने वाले हैं शो में एक ज़बरदस्त कलाईमेक्स.
जहां पर आपको देखने को मिलने वाला है भरपूर ड्रामा, एंटरटेनमेंट और तमाशा. क्योंकि
तेजस्विनी कि ज़िदगी में आने वाला है एक बड़ा बदलाव. जिसके चलते अब इस शो के
दर्शकों को काफी ही लंबे इंतज़ार के बाद देखने को मिलेगी नील और तेजस्विनी की
जोड़ी.
क्यों तजेस्विनी को याद आए पुराने लहमें?
जहां हर बीतते दिन के साथ मेकर्स लेकर आएंगे
शो में नए ट्विस्ट एंड टर्नस. फिलहाल की बात करें तो शो में ओंकार के कहने पर और
अपने परिवार की इज़्ज़त बचाने के लिए जूही की जगह दुल्हन बन कर आ जाएगी. जिसके
चलते शादी की रस्में होना शुरू हो जाएंगी. लेकिन हर बढ़ते लहमें के साथ तेजस्विनी
को अपनी ज़िम्मेदारियां और अपने बाबा के सपने को पूरा करने का ख्याल आ रहा होगा.
क्या तेजस्विनी कर देगी सच को उजागर?
जिसके चलते वो सभी महमानों के आगे अपना घुंघट
खोल देगी और ड्रामा करने से साफ मना कर देगी. ऐसे में तेजस्विनी को जूही की जगह दुल्हन
बने देख सभी हैरान रह जाएंगे. लेकिन वहीं नील की खुशी का कोई ठिकाना नहीं होता.
लेकिन फिर भूषण और उसका पूरा परिवार ओंकार पर धोखाधड़ी का इलज़ाम लगाते हुए नज़र
आते हैं. जहां वो जब जूही के बारे में पूछेंगे तो तेजस्विनी सभी को सच बता देगी.
भूषण ने लिया कौन सा बड़ा फैसला?
जिसे सुनकर प्रधान परिवार के होश उड़ जाएंगे.
ऐसे में ओंकार भूषण और उसके परिवार के आगे माफी मांगते हुए नज़र आएगा. लेकिन भूषण
का गुस्सा इतना ज्यादा हाई होगा कि वो वहां से बिना शादी किए ही बारात वापिस लेकर
जाने का अपना बड़ा फैसला सुना देगा. भूषण के इस फैसले को सुनकर ओंकार उसे नील की
शादी तेजस्विनी से करने की बात बोलेगा, लेकिन नील का परिवार उनकी एक नहीं सुनता.
क्यों लक्ष्मी ने की तेजस्विनी की तारीफ?
जिसके चलते ओंकार और उसका पूरा परिवार यहां
तक कि लक्षमी भी प्रधान परिवार के आगे तेजस्विनी की तारीफ करना शुरू कर देगी, ताकि
बारात बिना दुल्हन लिए उनके घर से वापिस ना चली जाए. वहीं तजेस्विनी काफी ही
ज्यादा परेशान होगी जहां वो मन ही मन नील को इस शादी से मना करने के लिए कहती नज़र
आने वाली है. लेकिन इसी बीच मंजरी औऱ जीतू नील से अपने लिए बोलने के लिए कहते हुए
नज़र आने वाले हैं.
क्या नील करेगा तेजस्विनी के साथ शादी?
जिसके चलते नील मौके का फायदा उठाते हुए
तेजस्विनी से शादी करने से हां कह देगा. नील के इस फैसले को सुनकर जहां एक तरफ
चव्हाण परिवार के दिल में ठंढ़क पड़ेगी, तो वहीं दुसरी ओर तेजस्विनी नील के फैसले
को जानने के बाद शादी के लिए इंकार करती हुई मंडप से चली जाएगी. ऐसे में तेजस्विनी
को यूं जाते देख भूषण भी इस प्रपोज़ल को ठुकरा देगा. लेकिन फिर ओंकार तेजस्विनी के
आगे अपनी जान देने की धमकी देता नज़र आएगा.
ओंकार ने दी तेजस्विनी को कौन सी बड़ी धमकी?
जिसके कारण तेजस्विनी को मजबूरी में ही सही अपने
आज़ूबा के लिए नील से शादी करनी पड़ जाएगी. जहां वो सभी को जब अपना गाना गाकर
सुनाएगी तो प्रधान परिवार समेत च्वहाण परिवार भी तेजू से काफी ही ज्यादा इम्प्रेस
हो जाएगा. हालांकि इसी बीच वहां पर ऋतुराज की एंट्री होगी. जहां नील तेजस्विनी से
ऋतुराज की मुलाकात करवाएगा. ऐसे में ऋतुराज और तेजस्विनी एक-दुसरे को देखकर काफी
ही शॉक नज़र आएंगे. जिसके चलते आपको शो की आने वाली कहानी में देखने को मिलने वाला
है ढेर सारा हंगामा?
क्या होगा आगे शो में नया?
लेकिन अब ऐसे में ये देखना तो काफी ही ज्यादा
दिलचस्प होगा कि क्या ऋतुराज और तेजस्विनी की प्रेम कहानी आ जाएगी नील के सामने? क्या तेजस्विनी कर पाएगी
अपने प्यार को देवर के रूप में एक्सेप्ट? क्या लगता है आपको आगे शो में क्या होने वाला है? ये हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.
इसी सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने के
लिए बने रहें इंस्टाफिड के साथ.




Comments
Add a Comment:
No comments available.