Story Content
क्या सतीश के बाद मुक्ता भी उठा देगी अपनी ही
बेटी तेजस्विनी पर हाथ? क्या नील देगा सभी के आगे तेजस्विनी का साथ? नील की किस बात से सतीश और परिवारवालों को लगा बड़ा झटका? स्टारपल्स के सीरियल गुम
है किसी के प्यार में की कहानी में आने वाला है एक ज़बरदस्त क्लाईमेक्स. जिसके
कारण शो में आपको देखने को मिलेगा भरपूर ड्रामा, एंटरटेनमेंट और तमाशा.
क्यों मुक्ता को आया सतीश पर गुस्सा?
जी हां, क्योंकि शो के अपकमिंग एपिसोड में आप
देखेंगे कि तेजस्विनी के घर लौटने के बाद सतीश उससे सभी के आगे सवाल-जवाब करना
शुरू कर देगा. जिसके काऱण तेजस्विनी झूठ बोल देगी. ऐसे में तेजस्विनी को झूठ बोलता
देख सतीश का पारा काफी ही ज्यादा हाई हो जाएगा. जिसके कारण वो तेजस्विनी पर हाथ उठा
छोड़ देगा. ऐसे में ये सब देखकर मुक्ता भी काफी ज्यादा गुस्सा जाएगी.
क्या मुक्ता भी उठा देगी तेजस्विनी पर हाथ?
जिसके चलते वो सतीश पर चिल्लाते हुए नज़र आएगी.
बता दें कि सतीश सभी घरवालों को बता देगा कि तेजस्विनी वेदू के लिए स्कूल देखने
नहीं बल्कि घर में झूठ बोलकर जूही के होने वाली पती यानी की नील से मिलने के लिए
गई थी. जिसे सुनने के बाद मुक्ता अपने गुस्से पर काबू नहीं कर सकेगी और वो भी
तेजस्विनी पर हाथ उठा देगी.
क्यों लक्ष्मी ने लगाए मुक्ता-तेजू पर इलज़ाम?
लेकिन इसी बीच मौके का फायदा उठाते हुए
लक्ष्मी एक बार फिर से तेजस्विनी और मुक्ता पर गंदे से गंदा इलज़ाम लगाना शुरू कर
देगी. जिसका साथ दीपाली भी देती हुई नज़र आने वाली है. दरअसल दीपाली भी तेजस्विनी
को खूब खरी-खरी सुनाना शुरू कर देगी. जिसके चलते तेजस्विनी काफी ही ज्यादा इमोशनल
हो जाएगी.
क्या जूही देगी तेजस्विनी का साथ?
वहीं पराजकता भी तेजस्विनी पर इलज़ाम लगाएगी.
लेकिन जूही सभी के आगे तेजस्विनी का साथ देगी. ऐसे में जूही को तेजस्विनी का साथ
देते देख पराजकता भी काफी ही हैरान रह जाएगी. लेकिन वहीं दूसरी ओर मुक्ता
तेजस्विनी को सब कुछ सच-सच बताने के लिए कहेगी. तो तेजस्विनी कुछ भी नहीं बोलेगी.
नील की किस बात से चौंका सतीश?
जिसके चलते सतीश एक बार फिर तेजू पर हाथ
उठाने ही वाला होगा कि तभी वहां पर नील की एंट्री होगी. जहां वो तेजस्विनी को बचाने
के लिए सारा इलज़ाम अपने उपर ले लेगा. जिसके चलते सभी लोग काफी ही ज्यादा हैरान रह
जाएंगे. हालांकि इसी बीच लक्ष्मी मौके का फायदा उठाते हुए नील पर तंज कसती नज़र
आएगी.
क्यों नील ने दिया लक्ष्मी को करारा जवाब?
जिसके बाद नील भी लक्ष्मी को करारा जवाब दे
देगा. वहीं मुक्ता नील को यूं तेजस्विनी को बहार बोलाने के लिए उसे गलत ठहराती हुई
नज़र आई. जिसके चलते नील सभी को तेजस्विनी को छोड़कर उसे डांटने के लिए कहेगा. तो
ओंकार तेजस्विनी को झूठ बोलने के लिए गलत ठहरा देगा. जिसके बाद नील सबके आगे
तेजस्विनी का स्पोर्ट करता हुआ नज़र आने वाला है.
क्यों नील के आगे सतीश की हुई बोलती-बंद?
इतना ही नहीं नील सतीश को तेजस्विनी पर हाथ
उठाने के लिए झाड़ता हुआ भी नज़र आएगा. जिसके बाद सतीश तेजू की परवरिश पर सवाल
उठाना शुरू कर देगा. ऐसे में नील सतीश पर मोहित की परवरिश पर सवाल उठाने से साफ
मना कर देगा. जिसके चलते सतीश की बोलती-बंद हो जाएगी.
क्यों नील के लिए तेजू का पिघला दिल?
वहीं नील सतीश को जब उसपर भी हाथ उठाने के
लिए कहेगा तो सतीश शर्मिंदा होकर ऐसा करना से साफ मना कर देगा और साथ ही नील की
बातों से सहमत होता हुआ भी नज़र आएगा. ऐसे में नील को ये सब करते देखकर तेजस्विनी
का दिल काफी ही पिघल जाएगा. वहीं जब नील मुक्ता से अकेले में बात करने के लिए कहेगा
तो मुक्ता ऐसा करने से साफ मना कर देगी.
क्यों सतीश और ओंकार के उड़े होश?
जिसके चलते नील मुक्ता के आगे वेदू की पढ़ाई
की जिम्मेदारी लेने की बात कहेगा तो सतीश के होश उड़ जाएंगे. जिसके बाद सतीश और
ओंकार नील को वेदांत की पढ़ाई कि जिम्मेदारी लेने से साफ इंकार कर देंगे. लेकिन नील
सभी के आगे बताएगा कि मोहित ने उसे लॉन दिया था. जिसके काऱण वो मोहित का एहसान उतारने
के लिए वेदू की पढ़ाई का जिम्मा उठाना चाहता है. ये सब सुनकर ओंकार काफी ही ज्यादा
खुश हो जाएगा. जिसके चलते वो नील को वेदू की जिम्मेदारी सौंप देगा.
मुक्ता की किस बात ने किया तेजस्विनी को शॉक?
वहीं तेजस्विनी काफी ही इमोशनल होती हुई नज़र
आएगी. जिसके चलते वो अपने बाबा यानी की मोहित को याद करती दिखेगी. वहीं तेजू अपनी
ही आई से काफी ही नाराज़ होगी. जिसके चलते मुक्ता तेजू के आगे काफी ही बेबस होती
नज़र आई. जिसके चलते तेजस्विनी अपनी आई को गले से लगा लेगी. लेकिन इसी बीच जब
मुक्ता तेजू को नील से शादी करने की बाद कहेगी तो तेजस्विनी के पैरों तले ज़मीन
खिसक जाएगी.
अब ऐसे में ये देखना तो काफी ही ज्यादा
दिलचस्प होगा कि क्या तेजस्विनी करेगी नील से शादी करने का बड़ा फैसला? क्या तेजस्विनी भूला देगी
हमेशा के लिए अपने प्यार ऋतुराज को?
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए बने रहें इंस्टाफिड के साथ.




Comments
Add a Comment:
No comments available.