Story Content
तुलसी के खिलाफ जाकर क्या परी बनेगी रणविजय की ढाल? परी ने दी मिहिर को कौन-सी बड़ी धमकी? क्या तुलसी और मिहिर को साथ देख नॉयना करेगी खुदखुशी? स्टारप्लस के सीरियल अनुपमा में आपको देखने को मिलने वाले हैं एक साथ कई ज़बरदस्त ट्विस्ट एंड टर्नस. क्योंकि रणविजय का खुलासा होते ही परी बनाएगी मिहिर-तुलसी को अपना निशाना और देगी उन्हें सौतेलेपन का ताना. जिसे सुनने के बाद मिहिर का टूट जाएगा दिल और करने लगेगा अपने प्यार पर शक. जिसके साथ ही परी देगी सभी के आगे रणविजय से शादी नहीं होने पर खुशखुशी करने की धमकी और कर लेगी ज़बरदस्ती अपनी इच्छा पूरी. वहीं तुलसी-मिहिर को साथ देख नॉयना उठाएगी एक बड़ा कदम और कर लेगी खुद को खत्म. लेकिन क्या परी और नॉयना के बिछाए इस जाल में बुरी तरह फंस जाएगा मिहिर? क्या तुलसी समझ पाएगी परी और नॉयना की चाल? अगर आप जानना चाहते हैं की आगे सीरियल में क्या नया होने वाला है तो बने रहें हमारे साथ इस वीडियो के एंड तक..
रणविजय खोलेगा अपनी पोल?
दरअसल तुलसी करेगी मिहिर के आगे रणविजय का
भांडाफोड और हो जाएगी उसका सच बाहर लाने में कामयाब. जहां मिहिर देगा रणविजय को
पुलिस की धमकी और साथ ही उठाएगा उस पर अपना हाथ. ऐसे में पकड़े जाने के डर से
रणविजय उगल देगा अपने मुंह से अपना पूरा काला चिट्ठा और खोल देगा अपनी पोल. जिसे
सुन गुस्से में तिलमिला उठेगा मिहिर.
परी चलेगी कौन-सी बड़ी चाल?
लेकिन इसी बीच परी की होगी एंट्री, जो की
बड़ी ही चालाकी से ले लेगी रणविजय के किए फ्रोड का इल्ज़ाम खुद पर. जी हां, परी एक
बार फिर तुलसी के खिलाफ जाकर करने वाली है एक बड़ा नाटक और बताने वाली है खुद को
बिज़नेस में हुए फ्रोड का मास्टरमाइंड. जिसे सुन हक्का-बक्का रह जाएगा मिहिर और
पूरा विरानी परिवार.
परी ने दी मिहिर को कौन-सी धमकी?
लेकिन यहीं परी देगी एक बार फिर अपनी होशियारी
का सबूत. जहां वो बताएगी फ्रोड करने के पीछे की वजह और ठहरा देगी उलटा मिहिर को
ज़िम्मेवार. जी हां, परी देने वाली है मिहिर को सौतेलेपन का ताना और सुनाने वाली
है उसे सभी के आगे खूब खरी-खोटी. जिसे सुन मिहिर को लगेगा बड़ा झटका और हो जाएगा अपनी
बेटी की बातें सुन इमोशनल. लेकिन यहीं परी देगी मिहिर को रण से शादी ना होने पर खुदखुशी
करने की धमकी. जिसे सुन धहल उठेएगा पूरा विरानी परिवार.
क्या नॉयना करेगी सुसाइड?
इसी के साथ ही आपको बता दें की परी की धमकी
को सुन और तुलसी-मिहिर को साथ देखने के बाद नॉयना भी चलेगी परी के पदचिह्नों पर और
मिहिर को हासिल करने के लिए करेगी खुदखुशी करने का नाटक. जिसे रोकने की कोशिश
करेगी उसकी छोटी बहन, लेकिन मिहिर के प्यार में पगलाई नॉयना को नज़र आएगी सिर्फ और
सिर्फ उसकी मौत.
क्या मिहिर बचाएगा नॉयना की जान?
जहां एक तरफ परी करेगी रण से शादी करके
मनमानी, तो वहीं नॉयना करेगी खुदखुशी. जिसे हीरो की तरह एक बार फिर बचाने पहुंच
जाएगा मिहिर और करेगा उससे खुद को नुकसान नहीं पहुंचाने की मिन्नतें.
लेकिन अब ऐसे में देखना ये होगा की नॉयना की
इन हरकतों के दबाव में आकर क्या मिहिर छोड़ देगा तुलसी का साथ? दोस्तों आपको क्या लगता
है क्या नॉयना की ये तरकीब कर जाएगी मिहिर पर काम? अपनी राय हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.