Story Content
क्यों अंश को धक्के मारकर घर से बहार करेगा
पराग? क्या अंश और प्रार्थना का होगा तलाक? क्यों गौतम जड़ेगा अनुपमा के आगे अंश को ज़ोरदार तमाचा? माही करेगी कौन-सा बड़ा
कांड? स्टारप्लस के सीरियल अनुपमा में आपको देखने को मिलने वाला एक ज़बरदस्त
क्लाइमेक्स. जहां प्रेम को राही से झगड़ते देख अनुपमा को आएगी वनराज शाह की याद.
तो वहीं दुसरी ओर गौतम जड़ेगा अंश को ज़ोरदार थप्पड़. जिसके चलते पराग भी कर देगा
अंश को अपने घर से धक्के मारकर बहार और साथ ही करेगा अनुपमा को बेइज्ज़त. जिसे देख
चौंक जाएगी अनुपमा और करेगी बिना कुछ कहे अंश के साथ घर वापस लौटने का फैसला.
लेकिन क्या अंश और प्रार्थना हो जाएंगे एक-दूसरे से अलग? क्या गौतम का स्मार्ट प्लान कर जाएगा काम? क्या करेगी आने वाले समय
में अनुपमा कैसे संभालेगी अपने सभी बच्चों के रिश्तों को? अगर आप जानना चाहतें हैं इन सभी सवालों के जवाब तो बने
रहें हमारे साथ इस वीडियो के एंड तक...
परी देगी कोठारीज़ को कौन-सी चुनौती?
कोठारी निवास में होगी काफी ही हाई टेंशन.
लेकिन तभी वहां होगी परी और तोषू की एंट्री. जहां परी दिखाएगी कोठारीज़ को अपना
रोद्र रूप और देगी राजा को तलाक नहीं देने कि चुनौती. परी का रूप देख चौंक चाएंगे
कोठारीज़ तो वहीं अनुपमा करेगी परी को रोकने कि कोशिश. लेकिन इसी बीच तोषू का भी
फूटेगा मोटी बा पर गुस्सा और देगा कोर्ट में मिलने की धमकी. लेकिन क्या परी की ये
चौनुती पड़ेगी उसे भारी?
माही करेगी कौन-सा बड़ा कांड?
वहीं बहुत जल्दी ही माही करेगी एक बहुत बड़ा
कांड. जहां वो गौतम के प्यार में आकर करेगी एक ऐसा करानामा जिसके बाद एक बार फिर
प्रार्थना को बहाने पड़ेंगे आंसू. जी हां, क्योंकि मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक माही
करने वाली है प्रार्थना का बच्चा चोरी. जिसके चलते एक बार फिर होने वाला है कोठारी
निवास में काफी ही टेंशन का माहौल. क्या माही की ये हरकत माफ कर पाएगा पराग?
क्या गौतम जड़ेगा अंश को चांटा?
इसी के साथ ही आपको बता दें कि शो में आने
वाला है एक बहुत ही ज़बरदस्त ट्विस्ट. जहां अंश करेगा एक बार फिर कोठारी परिवार के
सामने गौतम की पोल खोलने कि कोशिश. लेकिन यहीं अपने पति की इंस्लट होते देख माही
कर देगी बवाल और उठाएगी अंश पर अपना हाथ. ऐसे में अंश और माही को हाथापाई करते देख
बीच में आएगी प्रार्थना और तभी गलती से अंश मार देगा प्रार्थना को धक्का. ऐसे में
प्रार्थना और उसके बच्चे की जान को खतरे में डालने के लिए गौतम जड़ेगा सभी के आगे अंश
को तमाचा और लेगा इस तरह अनुपमा से अपना बदला.
अंश को धक्के मारकर घर से बहार करेगा पराग?
अंश की इस हरकत के लिए पराग देगा उसे सज़ा औऱ
करेगा ठीक गौतम की तरह उसे भी प्रार्थना को चोट पहुंचाने के लिए अपने घर से धक्के
मारकर बहार. वहीं अंश गिड़गिड़ाएगा प्रार्थना के आगे. लेकिन नहीं मिलेगा उसे
प्रार्थना का भी साथ. जिसे देख चौंक जाएगी अनुपमा. तो वहीं दुसरी ओर अंश को कोठारी
निवास से बहार देख सांतवे आसमान पर होगा गौतम.
क्या अंश-प्रार्थना का होगा तलाक?
ऐसे में अंश को मिलेगा उसकी अनु मां का साथ.
जहां पराग देगा अनुपमा और अंश को कोठारी निवास से दूर रहने कि धमकी. जिसे
सुन सहमी अनुपमा अंश को लेकर लौट जाएगी शाह हाउस. लेकिन यहीं आपको देखने को मिलेगा
एक ज़बरदस्त ट्विस्ट. जी हां, क्योंकि मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक प्रार्थना और
अंश का भी होगा तलाक.
लेकिन क्या अनुपमा बचा पाएगी अंश और प्रार्थना का रिश्ता? क्या करेगी अब अनुपमा? दोस्तों आपको क्या लगता
है अनुपमा के सामने आई ये चुनौती कैसे पार करेगी वो? अपनी राय हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.