Story Content
क्या पराग कर देगा गौतम को धक्के मारकर
कोठारी हाउस से बेधखल? क्यों राही ने
लगाया अनुपमा को गले? क्या अनुपमा के
लिए गौतम से भिड़ जाएगी राही? ख्याति को हुआ किस बात का एहसास? स्टारप्लस के सीरियल अनुपमा में आपको देखने को मिलने वाला है एक ज़बरदस्त
क्लाइमेक्स. जहां अनुपमा के कारण हो चूकी है गौतम की कोठारी हाउस से विदाई. तो
वहीं तोषु की हरकतों से परेशान किंजल को मिलेगा उसकी बेटी परी का साथ. ऐसे में
ख्याति भी कर रही होगी आर्यन को याद. तो वहीं अनुपमा के इमोशनल होने पर राही का
छलकेगा अपनी मां के लिए प्यार. लेकिन इस बीच गौतम देगा कोठारीज़ को बर्बाद करने की
धमकी. जिसे सुन घबरा जाएगी मोटी बा. तो चलिए इसी के साथ आपको बतातें हैं कि आगे शो
में आपको क्या-क्या नया होते हुए देखने को मिलने वाला है?
किंजल को मिला किस का स्पोर्ट?
तोषु की हरकतों से परेशान किंजल करेगी उससे
अपना रिश्ता खत्म करने का फैसला. तो वहीं तोषु देगा उसे परी का वास्ता. लेकिन यहीं
किंजल को मिलेगा उसकी बेटी का साथ. ऐसे में परी को किंजल के साथ देख टूट जाएगा
तोषु और चला जाएगा शाह हाउस से. वहीं किंजल को मिलेगा अनुपमा, शाह परिवार और डांस
रानीज़ से खूब प्यार और हौंसला. जिसके चलते अब किंजल और तोषु भी हो जाएंगे एक-दूसरे
से हमेशा के लिए अलग.
क्या अनुपमा को मिलेगा राही का साथ?
वहीं दुसरी तरफ कोठारी हाउस में गौतम का सच
बाहर आते ही मच चूका है बवाल. जहां गौतम करेगा अपनी गलितयों पर पर्दा डालने कि
कोशिश. तो वहीं राही का फूटेगा गौतम पर गुस्सा. जिसके चलते राही भी लगाएगी गौतम की
जमकर क्लास. लेकिन इसके बावजूद गौतम को नहीं होगा अपनी गलती को कोई एहसास. ऐसे में
राही को गौतम से भिड़ते देख चौंक जाएगी अनुपमा.
क्या पराग कर देगा गौतम को बेधखल?
वहीं गौतम की हरकतों को देखने के बाद पराग
करेगा एक बड़ा फैसला. जहां गौतम की सच्चाई जानने के बाद पराग करेगा गौतम को कोठारी
हाउस से धक्के मारकर बेधखल. ऐसे में गौतम का पारा हो जाएगा काफी ही हाई और देगा
पराग के साथ-साथ पूरे कोठारी परिवार को बर्बाद करने की धमकी.
क्यों मोटी-बा ने सुनाई पराग को खरी-खरी?
लेकिन यहीं गौतम की धमकी सुनने के बाद मोटी
बा का फूटेगा अपने बेटे पर गुस्सा. जहां वो गौतम से पंगा लेने पर कोसेगी पराग को
और साथ ही सुनाएगी अनुपमा को उसका घर तोड़ेने के लिए खूब खरी-खोटी. ऐसे में पराग
नहीं सुनेगा मोटी बा की एक भी बात और देगा गौतम को चेतावनी. जिसके बाद मोटी बा करेने
वाली है एक ऐसा कारानामा. जिसे देख आपके होश उड़ जाएंगे. जी हां, बहुत जल्दी
वसुंधरा गौतम से माफी मांगती दिखेगी. जो कि कहानी में लेकर आएगा कई नए ट्विस्ट.
ख्याति को हुआ किस बात का एहसास?
तो वहीं दुसरी तरफ ख्याति को सता रही होगी
अपने बेटे आर्यन की याद. जहां वो हर पल के साथ सिर्फ और सिर्फ आर्यन की यादों में
डूबी हुई होगी. जहां ख्याति का देखने को मिलेगा इमोशनल ब्रेकडाउन. लेकिन आपको बता दें
कि ख्याति जल्दी ही एक ऐसा कांड करेगी. जिसके बाद अनुपमा की ज़िंदमी में फिर से एक
नया तूफान आ जाएगा.
लेकिन क्या करेगी ख्याति? अनुपमा को नुकसान
पहुंचाने के लिए कौन- सा नया प्लान बनाएगी अब ख्याति? दोस्तों अपनी राय हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.