Story Content
क्या हादसे में होगी प्रार्थना के बच्चे की
मौत? कौन-सी बड़ी
गलतफहमी का शिकार होगी राही? क्या माही के आगे अच्छाई का मखौटा उतारेगा गौतम? स्टारप्लस के सीरियल अनुपमा में मकर संक्रांति के मौके
पर एक बड़े हादसे का शिकार होगी प्रार्थना और खौ बैठेगी अपना बच्चा. जिसका ठिकरा
फूटेगा अंश और अनुपमा पर, जिन्हें झेलनी पड़ेगी एक बार फिर मोटी बा और पराग की
नफरत. वहीं प्रेम को लेकर एक बहुत बड़ी गलतफहमी का शिकार होगी राही और करने लगेगी प्रेरणा
के कारण प्रेम पर शक. इसी बीच गौतम दिखाएगा माही को अपना असली रूप और उतार फेंकेगा
अच्छाई का मखौटा. अगर आप जानना चाहतें हैं कि शो में आगे कौन-सा नया ट्रैक शुरू
होने वाला है तो बने रहें हमारे साथ इस वीडियो के एंड तक...
पराग जीतेगा पतंगबाज़ी का मुकाबला?
दरअसल मकर संक्रांति के मौके पर एक बार फिर
आमने सामने आएंगे पराग और अनुपमा. जहां दोनों के बीच देखने को मिलेगा ज़बरदस्त
पतंगबाज़ी का कॉम्पीटिशन. जिसमें अनुपमा को हराने के लिए अपनी जी जान लगा देगा
पराग और चटा देगा अनुपमा को धूल. हालांकि अपने परिवार की खुशी के लिए जान बूझकर
पराग से हारेगी अनुपमा और जोड़ेगी उसके आगे अपने हाथ.
प्रार्थना के साथ होगा कौन-सा हादसा?
वहीं इस बीच एक बड़े हादसे का शिकार होगी प्रार्थना.
जहां मांझे पर पैर फंसने पर मुंह के बल ज़मीन पर गिरेगी प्रार्थना और हो जाएगी
बेहोश. जिसे देख अनुपमा और कोठारी परिवार को लगेगा बड़ा झटका. ऐसे में खबरों की
मानें तो प्रार्थना और उसके बच्चे की जान पर बन जाएगा बड़ा खतरा और इस तरह हो
जाएगी कोठारी और शाहज़ के बीच एक नई जंग की शुरूआत.
क्या अनुपमा से फिर भिड़ेगी मोटी बा?
बता दें कि प्रार्थना की इस हालत के लिए अंश
और अनुपमा को ज़िम्मेदार ठहराएंगे पराग और मोटी बा और कर देंगे उनका जीना मौहाल. जिसके
चलते एक बार फिर अनुपमा और अंश को सुननी पड़ेगी खूब खरी-खोटी और साथ ही पराग देगा
गुस्से में आकर अनुपमा को बड़ी धमकी. जिसके चलते एक बार फिर देखने को मिलेगा शो
में काफी ही हाई वोल्टेज ड्रामा.
माही के आगे मखौटा उतारेगा गौतम?
इसी के साथ ही आपको बता दें कि शो में बहुत
जल्दी ही माही के आगे अपना असली चेहरा दिखाएगा गौतम और उतार देगा अच्छाई का मखौटा.
ऐसे में गौतम की असलियत देख चौंक जाएगी माही और करने लगेगी अपने किए पर पछतावा. ऐसे
में बहुत जल्दी ही अनुपमा के आगे अपना दुखड़ा रोती हुई नज़र आएगी माही और हो जाएगी
गौतम के ही खिलाफ. लेकिन क्या ये होगी गौतम-माही की कोई नई चाल? ये तो आने वाला वक्त ही
बताएगा.
किस गलतफहमी का शिकार होगी राही?
खबरों की मानें तो शो में बहुत जल्दी ही शुरू
होगा एक और नया ट्रैक. जहां प्रेरणा की छानभीन करने पर अपने ही पति यानी की प्रेम
पर शक कर बैठेगी राही और हो जाएगी एक बहुत बड़ी गलतफहमी का शिकार. ऐसे में क्या
राही की एक गलतफहमी ला देगी उसके और प्रेम के रिश्ते में हमेशा के लिए दरार? दोस्तों आपको क्या लगता
है क्या टूट जाएगा प्रेरणा के कारण राही और प्रेम का अटूट रिश्ता? अपनी राय हमें कमेंट
करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने के लिए फॉलो और
सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.