Story Content
क्यों अनुपमा को बर्बाद करेंगे पाखी-तोषू? क्या रजनी के खिलाफ
गवाही देगा पराग? रजनी निकलेगी किसकी कातिल? रजनी को कैसे बर्बाद करेगी अनुपमा? स्टारप्लस के सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड़ में
आपको देखने को मिलने वाला है काफी ही हाई वोल्टेज ड्रामा. क्योंकि अपना घर बचाने
के लिए अनुपमा के पैरों में गिरेगा पराग और मांगेगा उससे हाथ जोड़कर मदद की भीख.
लेकिन यहीं रजनी के खिलाफ मोर्चा खोल देगी अनुपमा और देगी उसे बड़ी चुनौती. ऐसे
में पराग करेगा बड़ा फैसला और देगा पुलिस स्टेशन में रजनी के खिलाफ गवाही. जिसके
साथ ही खुल जाएगा रजनी का एक और बड़ा राज़. लेकिन यहीं खुद को एक्सपोज़ होते देख बौखलाएगी
रजनी और करेगी अनुपमा का खेल खराब करने के लिए पाखी और तोषू का इस्तेमाल. अगर आप
जानना चाहते हैं कि कैसे पाखी और तोषू करने वाले हैं अनुपमा का खेल खराब? तो बने रहें हमारे साथ
इस वीडियो के एंड तक...
अनुपमा को ब्लैकमेल करेगा पराग?
दरअसल अनुपमा के आगे रजनी के झूठ को एक्सपोज़
करेगा पराग और मांगेगा उससे मदद की भीख. बता दें कि पराग कर देगा अनुपमा के आगे अपना
सब कुछ दांव पर लगाने का खुलासा और जोड़ेगा उसके आगे हाथ. ऐसे में पराग के किए इस
खुलासे को सुन सहम जाएगी अनुपमा और करने लगेगी आने वाले कल की चिंता. इसी मौके पर
राही, माही और परी की दुहाई देगा पराग औऱ करेगा अनुपमा को इस तरह ब्लैकमेल.
रजनी के खिलाफ गवाही देगा पराग?
खबरों की मानें तो जल्दी ही रजनी के खिलाफ
केस दर्ज करने पुलिस स्टेशन पहुंचेगी अनुपमा. हालांकि यहीं रजनी के खिलाफ कोई भी
सबूत ना होने पर एक बार फिर मुंह की खाएगी अनुपमा और हो जाएगी पूरी तरह निराश.
लेकिन खबरों की मानें तो यहीं अनुपमा के लिए देवता बनकर आएगा पराग और देगा रजनी के
खिलाफ गवाही. ऐसे में पराग को खुद के खिलाफ होते देख क्या करेगी रजनी? ये देखना काफी ही
दिलचस्प होगा.
रजनी को ऐसे बर्बाद करेगी अनुपमा!
इसी के साथ ही आपको बता दें कि रजनी का सच
बहार लाने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करेगी अनुपमा और खोल देगी उसके खिलाफ
मोर्चा. दरअसल डांस रानीज़ के पेज से रजनी के सच को बहार लाएगी अनुपमा और करेगी इस
तरह उसे बर्बाद. लेकिन यहीं जनता में अपनी इमेज खराब होते देख बौखलाएगी रजनी और
चलेगी फिर से अनुपमा के खिलाफ एक और नई चाल.
अनुपमा को बर्बाद करेंगे तोषू-पाखी?
बता दें कि अनुपमा का खेल खराब करने के लिए पाखी
और तोषू का इस्तेमाल करेगी रजनी और देगी उन्हें फ्लैट देने का बड़ा लालच. ऐसे में रजनी
के दिए इस लालच को देख पाखी और तोषू फिर से बनेंगे अनुपमा के रास्ते की रोकावट और
कर देंगे उसका बना बनाया खेल खराब. ऐसे में क्या अनुपमा के खिलाफ रजनी की ये चाल
हो पाएगी कामयाब? ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.
रजनी निकलेगी किस की कातिल?
मीडिया रिपोर्टस की मानें तो शो में बहुत
जल्दी ही रजनी को लेकर एक बड़ा खुलासा होगा. जहां अनुपमा से पंगा लेना पड़ जाएगा
रजनी को भारी, क्योंकि अब खोलेंगी पुरानी फाइलें. जिसके साथ ही खुल जाएगा रजनी का
काला चिट्ठा. दरअसल अपने ही पति की हत्यारिन निकलेगी रजनी और जाएगी सलाखों के
पीछे. ऐसे में क्या होगा तब जब रजनी का ये सच आएगा ज़माने के आगे? दोस्तों आपको क्या लगता
है क्या रजनी को उसके जुल्मों की सज़ा दिला पाएगी अनुपमा? अपनी राय हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.