Story Content
अनुपमा के खिलाफ रजनी चलेगी कौन-सी बड़ी चाल? क्या अनुपमा को लग जाएगी रजनी के प्लान की भनक? राही ने दी अनुपमा को कौन-सी बड़ी चेतावनी? क्या ख्याति के आगे आ जाएगा पराग-रजनी का सच? सीरियल अनुपमा में आपको देखने को मिलने वाली हैं रजनी की अनुपमा के खिलाफ कई रंजिशें और साज़िशें. जिसमें बुरी तरह फंस जाएगी अनुपमा और हो जाएगी रजनी की चालों का शिकार. जी हां, क्योंकि अनुपमा के आगे गिड़गिड़ाएगा वरून औऱ मांगेगा अपनी गलतियों की माफी. लेकिन यहीं रजनी चलेगी एक बड़ी चाल और बना देगी एक बार फिर अनुपमा को बेवकूफ. वहीं गौतम को लगेगी रजनी-पराग के पुराने रिश्ते की भनक. जो की कर देगा ख्याति के आगे बहुत जल्दी ही पराग को एक्सपोज़. लेकिन आखिर क्या है रजनी की नई चाल? रजनी ने रखी अनुपमा के आगे कौन-सी मांग? क्यों अनुपमा को होगा रजनी पर शक? अगर आप जानना चाहते हैं इन सभी सवालों के जवाब तो बने रहें हमारे साथ इस वीडियो के एंड तक..
क्यों राही ने दी अनुपमा को चेतावनी?
दरअसल कार हादसे के बाद रजनी पहुंचेगी पुलिस
स्टेशन और लगा देगी वरून की लंका. जहां रजनी जड़ेगी सभी के आगे वरून को ज़ोरदार
तमाचा और करेगी उसके झूठ का खुलासा. जिसे देख राही को होगा रजनी की अच्छाई पर शक
और देगी अनुपमा को बड़ी चेतावनी. वहीं रजनी पर अंधा भरोसा कर रही अनुपमा कर देगी
राही की बात मानने से इंकार और दिखाएगी रजनी पर पूरा भरोसा. लेकिन क्या अनुपमा का
ये भरोसा उजाड़ देगा उसकी ज़िंदगी?
ख्याति के आगे आएगा कौन-सा सच?
मीडिया रिपोर्टस की मानें तो बहुत जल्दी ही
गौतम को लगेगी पराग और रजनी के रिश्ते की भनक. जिसका फायदा उठाएगा गौतम और करेगा
ख्याति के आगे पराग के पहले प्यार को एक्सपोज़. जिसके बारे में जानते ही एक बार
फिर ख्याति को लगेगा बड़ा सदमा और हो जाएगी पराग के कारण उसकी जिंदगी तहस-नहस. लेकिन क्या गौतम की एक
चाल डाल देगी पराग-ख्याति के रिश्ते में फूट?
अनुपमा के आगे गिड़गिड़ाएगा वरून?
वहीं रजनी पहुंचेगी वरून के साथ अनुपमा की
चॉल. जहां वरून को देख हैरान हो जाएगी अनुपमा. तो वहीं इसी बीच रजनी के कहने पर
वरून चलेगा एक नई चाल और मांगेगा अनुपमा से प्रेम को झूठे इल्ज़ाम में फंसान के
लिए अनुपमा के आगे गिड़गिड़ाकर माफी. जिसके चलते रजनी से अपनी दोस्ती के खातिर
वरून को माफ कर देगी अनुपमा और करेगी उसके साथ एक नई शुरूआत.
क्या अनुपमा को होगा रजनी पर शक?
लेकिन यहीं रजनी मांगेगी अनुपसा से एक बड़ा
फेवर और करेगी उससे वरून को सबक सिखाने के लिए उसकी चॉल में रखने की बात. हालांकि
ये कोई सबक नहीं बल्कि होगी रजनी की एक बड़ी चाल. जहां वो चॉल वाले प्रोजेक्ट को
पाने के लिए वरून को बनाएगी अपना मोहरा और करेगी उसके आगे पैसों के लिए कुछ दिनों
तक अनुपमा के साथ रहने की विंती. जिस बीच होगी अनुपमा की एंट्री. ऐसे में अनुपमा
को देख उड़ जाएंगे रजनी के होश. तो क्या अनुपमा को लग जाएगी रजनी के प्लान की भनक?
वरून-भारती की लव-स्टोरी होगी शुरू?
खबरों की मानें तो चॉल में रहकर वरून करेगा रजनी
के लिए एक एजेंट की तरह काम और देगा उसे अनुपमा और उसकी गैंग की पल-पल की खबर.
लेकिन इसी बीच वरून और भारती के बीच शुरू होने वाला है प्यार का एंगल. जहां भारती
दे बैठेगी वरून को अपना दिल, तो वहीं अपने टाइम पास के लिए वरून करेगा भारती का
इस्तेमाल.
लेकिन क्या इस बीच अनुपमा को लग जाएगी रजनी
की असलियत की भनक? क्या वरून बिगाड़
देगा रजनी का पूरा खेल? दोस्तों आपको क्या लगता है क्या अनुपमा समझ पाएगी रजनी की बुरी नियत? अपनी राय हमें कमेंट
करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.