Story Content
क्यों रणविजय को पुलिस के हवाले करेगी परी? जेल से बहार आते ही कौन-सा बड़ा कांड करेगा रणविजय? किसकी वजह से तुलसी-मिहिर होंग एक? स्टारप्लस के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी में आपको देखने को मिलेगा काफी ही हाई इंटेंस ड्रामा. क्योंकि अपनी ज़िंदगी बचाने के लिए बड़ा कदम उठाएगी परी और करेगी रणविजय को पुलिस के हवाले. हालांकि यहीं जेल से बाहर आते ही परी को सबक सिखाएगा रणविजय और उठा देगा मिहिर के आगे परी पर अपना हाथ. जिसे देखते ही खौल जाएगा मिहिर का खून और करेगा रणविजय को धक्के मारकर अपने घर से बाहर. लेकिन यहीं दीमक की तरह विरानी एंम्पायर को खाएगा रणविजय और करेगा मिहिर का बिज़नेस पूरी तरह बर्बाद. ऐसे में क्या तुलसी करेगी विरानी परिवार की मदद? क्या बंधेज थामेगा विरानी कंपनी का हाथ? अगर आप जानना चाहते हैं कि आगे सीरियल में क्या नए ट्विस्ट आने वाले हैं तो बने रहें हमारे साथ इस वीडियो के एंड तक..
ऋतिक को क्या सलाह देगी मुन्नी?
दरअसल बिज़नेस के सिलसिले में एक बार फिर
मुन्नी से मिलने पहुंचेगा ऋतिक और करेगा साथ ही साथ उसके साथ बिताए पुराने पलों को
याद. लेकिन यहीं मुन्नी देगी ऋतिक को विक्टिम की बजाय वॉरियर बनने की सलाह और साथ
ही दिखाएगी उस पर अपना पूरा भरोसा. ऐसे में मुन्नी के बदले मिजाज़ को देख खुशी से
फूले नहीं समाएगा ऋतिक और करने लगेगा अपनी मुन्नी पर पराउड.
रणविजय को जेल में डालेगी परी?
बता दें कि यहीं तुलसी से मिलने अंगद के घर
पहुंचेगी परी और मांगेगी उसकी एक ना सुनने पर माफी. जिसे देख परी को तीखे तेवर
दिखाएगा अंगद और सुनाएगा उसे खूब खरी-खोटी. हालांकि यहीं तुलसी के कहने पर शांति
निकतेन पहुंचते ही बड़ा कांड करेगी परी और खाएगी रणविजय को सबक सिखाने की कसम.
जिसके लिए रणविजय के खिलाफ केस दर्ज कर उसे जेल भेज देगी परी और इस तरह देगी तुलसी
के बनाए प्लान को अंजाम.
कौन-सा बड़ा कांड करेगा रणविजय?
लेकिन यहीं बेल मिलते ही जेल से बाहर आएगा
रणविजय और घुमाएगा सीधे नॉयना को कॉल. ऐसे में रणविजय की आवाज़ सुन सहम जाएगी
नॉयना और करेगी आने वाले कल की चिंता. दरअसल बेल मिलते ही परी से मिलने शांति
निकेतन पहुंचेगा रणविजय और करेगा फिर से बड़ा हंगामा. लेकिन इस बार चुप
रहने की बजाय रणविजय का डटकर सामना करेगी परी और साथ ही मांगेगी उससे तलाक.
कौन-सा बड़ा फैसला करेगा मिहिरे?
दरअसल यहीं रणविजय को हैवान का टैग देगी परी.
जिसे सुन गुस्से में तिलमिला जाएगा रणविजय और जड़ देगा उसे मिहिर के सामने ज़ोरदार
चांटा. ऐसे में रणविजय की इस हरकत को देख खौल जाएगा मिहिर का खून और करेगा रणविजय
को अपने घर और परी की ज़िंदगी से धक्के मारकर बाहर निकालने का फैसला. इस तरह एक
बार फिर हो जाएगा तुलसी का प्लान कामयाब.
विरानी एंम्पायर को बचाएगी तुलसी?
खबरों की मानें तो बहुत जल्दी ही डूब जाएगा विरानी
एंम्पायर. जिसे बचाने के लिए खूब हाथ-पैर मारेगा मिहिर, लेकिन इसके बावजूद अपने बरसों
पुरानी कंपनी से हाथ धो बैठेगा मिहिर और हो जाएगा काफी ही ज्यादा इमोशनल. लेकिन
यहीं तुलसी की कंपनी बंधेज बनेगी एकमात्र सहारा. जो कि विरानी कंपनी को डूबने से
बचा लेगी. ऐसे में क्या मिहिर की मदद करेगी तुलसी? दोस्तों आपको क्या लगता है क्या बिज़नेस के कारण फिर से
एक होंगे तुलसी और मिहिर? अपनी राय हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.