Story Content
क्या ऋतुराज और तेजस्विनी का होगा शॉपिंग मॉल
में आमन-सामना? शो में आएगा कौन
सा बड़ा बदलाव? क्या तेजस्विनी और नील आएंगे शादी के लिबास में नज़र? स्टारप्लस के सीरियल गुम है किसी के प्यार में कि कहानी में आपको देखने को
मिलने वाले हैं काफी ही दिलचस्प ट्विस्ट एंड टर्नस. जिसके चलते शो में आपको देखने
को मिलेगा भरपूर एंटरटेनमेंट और इमोशनल ड्रामा.
क्या तेजस्विनी और ऋतुराज की होगी मुलाकात?
जी हां, क्योंकि मीडिया रिपोर्टस कि मानें तो
शो में बहुत जल्दी ही तेजस्विनी और ऋतुराज का एक-दुसरे से आमना-सामना होने वाला
है. नील और जूही की शादी की शॉपिंग करवाने आए लव बर्डस यानी कि ऋतु औऱ तेजू की
शॉपिंग मॉल में ही मुलाकात होगी. जिसके बाद ऋतुराज अपनी सपनों कि रानी को देखकर
काफी ही खुश नज़र आएगा.
क्यों तेजस्विनी का फूटा ऋतुराज पर गुस्सा?
लेकिन वहीं तेजस्विनी ऋतुराज को पूरी तरह से
अनदेखा करने कि कोशिश करती हुई नज़र आने वाली है. इसके बावजूद ऋतुराज तेजस्विनी से
बात करने से खुद को रोक नहीं सकेगा. जहां वो तेजस्विनी से उसके कॉल और मेसज का
जवाब नहीं देने के बारे में सवाल करेगा, तो तेजस्विनी ऋतुराज को जवाब देना ज़रूरी
नहीं समझेगी.
तेजू की किस बात पर ऋतु का हुआ पारा हाई?
जिसके कारण ऋतुराज का पारा काफी ही ज्यादा
हाई हो जाएगा. हालांकि इसके बावजूद ऋतुराज तेजस्विनी से बात करने कि पूरी कोशिश
करता हुआ नज़र आने वाला है. जिसके चलते तेजस्विनी परेशान होकर ऋतुराज को उससे शादी
के लिए मना करने पर तंज कस देगी और साथ ही सतीश के डर से उससे मिलने और बात करने
से भी साफ इंकार कर देगी.
क्यों तेजस्विनी ने किया ऋतु को अनदेखा?
ऐसे में ऋतुराज तेजस्विनी से बात करने के लिए
हर मुमकीन कोशिश करेगा, लेकिन अपने गुस्से के कारण तेजस्विनी ऋतु कि एक नहीं
सुनेगी. जिसके चलते एक बार फिर दोनों के बीच बड़ा झगड़ा हो जाएगा. जिसके बाद
तेजस्विनी अपने परिवार वालों के साथ घर वापस लौट जाएगी, तो वहीं दुसरी ओर ऋतुराज
सभी को छोड़कर गुस्से में मॉल से बहार चला जाएगा.
क्यों नील हुआ ऋतु को देखकर हैरान?
हालांकि ऋतुराज को यूं गुस्से में जाते देख नील
और बाकी पूरा परिवार उसके पीछे दौड़ेगा. लेकिन ऋतुराज का गुस्सा इतना ज्यादा हाई
होगा कि वो किसी कि भी नहीं सुनेगा और वहां से चला जाएगा. लेकिन ऋतुराज के इस
बर्ताव को लेकर नील काफी ही हैरान होगा. जिसके चलते उसके मन में ऋतु को लेकर कई
सारे सवाल पैदा हो जाएंगे.
क्या च्हवाण निवास में होगा बड़ा हंगामा?
इसके अलावा आपको बता दें कि शो में जल्दी ही
नील और जूही की शादी की रस्में शुरू होने वाली है. जहां हल्दी और मेहंदी में होने
वाला है च्हवाण निवास में बड़ा हंगामा. खबरों कि मानें तो शो में हल्दी और मेहंदी
की रस्मों के दौरान कुछ ऐसा होगा जिससे कि इस बात पर इशारा होगा की नील कि शादी
जूही से नहीं बल्कि तेजस्विनी से होती हुई नज़र आएगी.
क्या जूही करवाएगी तेजू-नील की शादी?
हालांकि इस बात कि खबर तेजस्विनी को बिलकूल
भी नहीं होगी. मीडिया रिपोर्टस कि मानें तो जूही नील की शादी तेजस्विनी से करवाती
हुई नज़र आने वाली है. जहां वो हर रस्म में खुद कि जगह तेजस्विनी को आगे कर देगी.
क्योंकि नील के दिल की हालत जानने के बाद अब कहीं ना कहीं जूही को इस बात का एहसास
हो गया है कि वो नील से शादी करके कभी खुश नहीं रह पाएगी.
क्यों लक्ष्मी करेगी तेजस्विनी और मुक्ता को
ज़लील?
जिसके कारण वो शो में बिना किसी को सच बताए
सब कुछ चुपचाप करती हुई नज़र आने वाली है. लेकिन इस सब के बीच हमेशा कि तरह लक्ष्मी
मौके का फायदा उठाती हुई दिखेगी. जहां वो जूही कि शादी के दौरान तेजस्विनी और
मुक्ता को ज़लील करने का एक भी मौका नहीं छोड़गी. दरअसल जूही कि हल्दी के दौरान
तेजस्विनी से एक अपशगुन हो जाएगा. जिसके बाद लक्ष्मी इस बात का बतंगड बना देगी.
क्या होगा आगे शो में नया?
जिसके चलते शो में आपको देखने को मिलने वाला
काफी ही हाई वोल्टेड ड्रामा. क्योंकि फिलहाल इस बात कि किसी को भी जानकारी नहीं
होगी के जूही के मन में क्या चल रहा है. लेकिन अब ऐसे में ये देखना तो काफी ही
ज्यादा दिलचस्प होगा कि क्या होगा तब जब सतीश को पता चलेगा ये सच?
क्या इस हरकत के लिए सतीश कर पाएगा अपनी बेटी
जूही को माफ? क्या जूही के कहने पर तेजस्विनी हो जाएगी
नील से शादी करने के लिए तैयार?
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए बने रहें इंस्टाफिड के साथ.




Comments
Add a Comment:
No comments available.