Story Content
क्या कोठारी परिवार को सड़क पर लाकर खड़ा कर देगा गौतम? क्यों राही-प्रेम पहुंचे शाह हाउस? क्या अनुपमा लौटेगी फिर से वापस मुंबई? क्या अनुपमा देगी कोठारी परिवार को अपने घर में पन्हा? स्टारप्लस के सीरियल अनुपमा में आपको देखने को मिलने वाला है अब तक का सबसे बड़ा ट्विस्ट. जी हां, क्योंकि अच्छेपन की आड़ में गौतम हड़प लेगा कोठारीज़ एंम्पायर और कर देगा मोटी-बा समेत पूरे कोठारी परिवार को पाई-पाई के लिए मोहताज. जिसमें देगी माही गौतम का साथ. वहीं दुसरी तरफ अनुपमा करेगी ईशानी औऱ परी के साथ मुंबई लौटने की तैयारी. इसी बीच कोठारीज़ को घर से बेघर देख चौंक जाएगी अनुपमा. लेकिन क्या कोठारीज़ पर आई इस मुसीबत के बाद मुंबई लौट पाएगी अनुपमा? कैसे सिखाएगी अनुपमा गौतम और माही को सबक? क्या कोठारीज़ को मिलेगा अनुपमा का सहारा? दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं इस सीरियल से जुड़ी और भी ज्यूसी और लेटेस्ट अपडेट तो बने रहें हमारे साथ इस वीडियो के एंड तक...
क्यों राही-प्रेम पहुंचे शाह हाउस?
दरअसल प्रेम को होगा अपनी गलतियों का एहसास
और मांगेगा बड़े ही रोमांटिक स्टाइल में राही से माफी. जहां बारिश में देखने को
मिलेगा राही-प्रेम का रोमांस और हो जाएगा इस तरह दोनों का पैचअप. ऐसे में प्रेम करेगा
राही के साथ शाह हाउस जाकर अनुपमा से माफी मांगने का फैसला. जिसे राही के साथ देख
अनुपमा की खुशी होगी सांतवे आसमान पर और साथ ही कर देगी प्रेम को उसकी गलती के लिए
माफ.
ईशानी-परी के साथ मुंबई लौटेगी अनुपमा?
यहीं राही देगी अनुपमा को आज़ादी और करेगी
उससे मुंबई जाकर अपने सपनों को जीने की बात. जिसे सुन हैरान हो जाएगी अनुपमा और
तभी आएगा उसे मुंबई में डांस रानीज़ के साथ परर्फाम करने के लिए इंवाइट. जिसे देख
फूले नहीं समाएगी अनुपमा, लेकिन यहीँ अनुपमा को आएगा परी, ईशानी, माही का ख्याल.
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक अनुपमा करेगी ईशानी और परी के साथ मुंबई लौटकर एक नई
शुरूआत करने का फैसला. लेकिन क्या इतनी आसानी से मुंबई लौट पाएगी अनुपमा?
कोठारी परिवार को कंगाल करेगा गौतम?
इसी के साथ ही आपको बता दें कि गौतम चलेगा
अपना आखिरी मूव और हड़प लेगा पराग की नाक के नीचे से पूरा का पूरा कोठारी
एंम्पायर. जिसकी नहीं लगेगी पराग को कोई भी भनक. ऐसे में गौतम दिखा देगा सभी को
अपनी असलियत और कर देगा रातोंरात कोठारीज़ को कंगाल.
मोटी बो को बेधखल करेगा गौतम?
इतना ही नहीं कोठारीज़ का बिज़नेस हाथ लगते
ही गौतम की शैतान खोपड़ी हो जाएगी एक्टिव और लेना चालू करेगा पराग से अपनी पिटाई
का बदला. जहां गौतम करेगा पराग समेत अपनी प्यारी सासू मां यानी की मोटी बा को
कोठारी निवास से बेधखल. जिसे देख वसुंधरा को लगेगा बड़ा सदमा और पछताएगी गौतम को घर
वापस लाने के अपने फैसले पर.
अनुपमा देगी कोठारीज़ को अपने घर में सहारा?
वहीं सड़क पर आए कोठारियों की हालत देख सहम
जाएगी अनुपमा और करेगी एक बड़ा फैसला. जहां इतना कुछ होने पर भी अनुपमा देगी
कोठारीज़ को अपने घर में पन्हा और साथ ही सिखाएगी गौतम और माही को ऐसा करने के लिए
सबक. वहीं बा मारेगी मोटी बा को खूब ताने और साथ ही सुनाएगी उसे खूब खरी-खोटी.
लेकिन क्या कोठारीज़ पर आई इस मुसीबत के कारण
अनुपमा नहीं लौट पाएगी मुंबई? दोस्तों आपको क्या लगता है अनुपमा कैसे करेगी गौतम से सामना? अपनी राय हमें कमेंट
करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.