Story Content
क्यों परी की ज़िंदगी में होगी फिर से अजय की
वापसी? किसके साथ मिलकर
ऋतिक को धोखा देगी मिताली? क्या बाबजी के आगे आएगा तुलसी-मिहिर के रिश्ते का सच? स्टारप्लस के सीरियल
क्योंकि सास भी कभी बहू थी में आपको देखने को मिलने वाले हैं एक साथ कई ज़बरदस्त
ट्विस्ट. क्योंकि रणविजय और परी का तलाक होते ही एक बार फिर शो में होगी अजय की
वापसी. जो की थामेगा परी का हाथ और करेगा उससे शादी. वहीं मिताली को किसी अंजान
शख्स के साथ देख लेगा ऋतिक और करेगा उसे तलाक देने का फैसला. इस बीच बाबजी के आगे
आएगी तुलसी-मिहिर की सच्चाई. जिसके चलते एक बार फिर तुलसी-मिहिर को देनी पड़ जाएगी
अग्निपरिक्षा. अगर आप जानना चाहतें हैं कि आगे सीरियल में क्या-क्या नए ट्विस्ट
आने वाले हैं तो बने रहें हमारे साथ इस वीडियो के एंड तक...
क्या अजय थामेगा परी का हाथ?
दरअसल रणविजय से तलाक लेगी परी और कर लेगी
खुद को आज़ाद. लेकिन यहीं एक बार फिर परी की ज़िंदगी में होगी अजय की वापसी. जो की
थामेगा उसका हाथ. खबरों की मानें तो रणविजय को भूलाकर अजय संग शादी करेगी परी और
संवारेगी अपनी बिगड़ी ज़िंदगी. लेकिन क्या अजय का परिवार कर पाएगा परी को एक्सेपट?
क्या मिताली देगी ऋतिक को धोखा?
वहीं खबरों की मानें तो शो में बहुत जल्दी ही
एक और बड़ा खुलासा होगा. जहां मिताली को किसी अंजान शख्स के संग देख लेगा ऋतिक और हो
जाएगा धोखा मिलने पर काफी ही ज्यादा इमोशनल. ऐसे में मिताली के दिए इस धोखे के बाद ऋतिक करेगा उसे
तलाक देने का फैसला. जिसे करने के लिए तुलसी बढ़ाएगी ऋतिक का हौंसला.
बाबजी के आगे आएगा कौन-सा सच?
इसी के साथ ही आपको बता दें कि बहुत जल्दी ही
बाबजी के आगे आने वाला है तुलसी और मिहिर के रिश्ते का सच. जिसके बारे में जान
बाबजी का चढ़ेगा पारा और होगा नॉयना का हाल-बेहाल. क्योंकि बाबजी के कहने पर एक
बार फिर मजबूरी में शादी के बंधन में बंधेंगे तुलसी और मिहिर. ऐसे में क्या मिहिर
की पत्नी बन शांति निकेतन में वापसी करेगी तुलसी? ये देखना काफी ही दिलचस्प होगा.
तुलसी के प्लान से बेखबर है नॉयना?
बता दें कि शांतिनिकेतन लौटेगी तुलसी और देगी
अपने प्लान को अंजाम. जहां परी और ऋतिक के लिए एक बार फिर वही पुरानी ज़िंदगी
जिएगी तुलसी और लेगी अपने बच्चों के दुश्मनों से बदला. ऐसे में तलसी करवा देगी
परी-रणविजय के साथ-साथ ऋतिक और मिताली का भी तलाक और कर देगी उन्हें हर दर्द से
आज़ाद. लेकिन वहीं तुलसी के शांति निकेतन लौटने के इस एजेंडा से बेखबर होगी नॉयना.
क्यों नॉयना का होगा हाल-बेहाल?
लेकिन यहीं तुलसी को शांति निकेतन में देख
नॉयना को लगेगा 440 बोल्ट का झटका और करने लगेगी अपने आने वाले कल की चिंता. ऐसे
में नॉयना करेगी विरानी परिवार के हर सदस्य को तुलसी के खिलाफ करने की कोशिश, लेकिन
यहीं मुंह की खाएगी नॉयना और रह जाएगी हक्का बक्का. ऐसे में क्या शांति निकेतन में
देखने को मिलेगी वहीं पुरानी तुलसी? दोस्तों आपको क्या लगता है क्या शांति निकेतलन लौटते ही नॉयना को उसकी औकात
दिखाएगी तुलसी? अपनी राय हमें
कमेंट करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.