Story Content
क्या नॉयना के कारण तुलसी हो जाएगी विधवा? मिहिर करेगा गुस्से में आकर कौन-सी हदें पार? क्या नॉयना संग अपनी जान
देगा मिहिर? स्टारप्लस के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी के आने वाले एपिसोड़ में
आपको देखने को मिलने वाला है एक ज़बरदस्ट ट्विस्ट. जहां अंगद-वृंदा की शादी के बाद
तुलसी की ज़िंदगी में हो जाएगा सब कुछ तहस-नहस. क्योंकि जहां एक तरफ नॉयना की एक
हरकत उजाड़ देगी तुलसी की मांग का सिंदुर. तो वहीं अपने घर की तुलसी को जड़ से
उखड़े देख कांप जाएगी तुलसी और हो जाएगी काफी ही इमोशनल. लेकिन क्या सच में नॉयना
के साथ-साथ मिहिर भी देगा अपनी जान? क्या नॉयना के कारण तुलसी हो जाएगी विधवा? अगर आप जानना चाहते हैं कि आगे सीरियल में क्या नया होने
वाला है तो बने रहें हमारे साथ इस वीडियो के एंड तक..
क्या अंगद बनेगा घर जमाई?
दरअसल शांति निकेतन से धक्के मारकर निकाले
जाने के बाद अंगद-वृंदा पहुंच जाएंगे वृंदा के घर. जिन्हें अपने घर देख बेहोश हो जाएगी
वृंदा की मां तो वहीं उनके छोटे से घर में अंगद के आने पर बौखला जाएगी उसकी भाभी.
हालांकि वहीं अंगद-वृंदा को मिलेगा नीतिन का साथ. जिसके चलते ना चाहते हुए भी अंगद
को होना पड़ेगा घर जमाई बनने पर मजबूर.
मिहिर करेगा कौन-सी हदें पार?
वहीं अंगद को खूब खरी-खोटी सुनाकर घर से
बेधखल करने के बाद और तुलसी को सभी के आगे बेइज्ज़त करने पर मिहिर करेगा नशा और
पछताएगा अपनी ज़िंदगी पर. जिसे बड़बड़ाते देख किरण को लग जाएगी मिहिर के नशा करने
कि भनक और करेगा अपने भाई को रोकने कि कोशिश. लेकिन दुख में बैठा मिहिर नहीं
सुनेगा एक भी और करेगा कार में बैठकर अंधाधूंध नशा.
क्या मिहिर बचाएगा नॉयना की जान?
इसी बीच नशे में धूत मिहिर के पास आएगा नॉयना
की बहन का कॉल. जो की फूट-फूटकर करेगी मिहिर के आगे नॉयना के घर से भाग जाने का खुलासा.
ऐसे में सूचू को रोते देख मिहिर करेगा नॉयना को ढ़ूढने का फैसला. जिसके चलते
बेहोशी की हालत में ही मिहिर करेगा कार ड्राइव और पहुंच जाएगा नॉयना के पास.
नॉयना संग खाई में कूदेगा मिहिर?
जिसे खाई के पास खड़े देख डर जाएगा मिहिर और
करेगा नशे कि हालत में भी उसे अपनी जान खतरे में डालने के लिए साफ मना. लेकिन वहीं
इस बार नॉयना करेगी मिहिर के आगे काफी ही बड़ा ड्रामा. जहां वो मिताली के नाम पर
करेगी मिहिर को इमोशनल ब्लैकमेल और साथ ही देगी उसे खुदखुशी करने की धमकी.
क्या उजड़ जाएगा तुलसी का सिंदुर?
ऐसे में बातों ही बातों में नॉयना लगा देगी
खाई में छलांग. जिसे बचाने के चक्कर में मिहिर भी डाल देगा खुद को खतरे में और कूद
जाएगा खाई में. वहीं तुलसी को आएगा एक बुरा सपना. जिसके बाद हेमंत के रोकने पर भी
नहीं रोकेगी तुलसी और पहुंच जाएगी शांति निवास. जहां अपने अंगन की तुलसी को उखड़े
देख सहम जाएगी तुलसी.
क्या सच में उजड़ जाएगा तुलसी की मांग का
सिंदुर? क्या नॉयना छीन लेगी तुलसी से उसका सुहाग? दोस्तो आपको क्या लगता है. क्या सच में मिहिर को हमेशा
के लिए खौदेगी तुलसी? अपनी राय हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.