Story Content
किसकी वजह से मिहिर जाएगा जेल? क्या तुलसी का डिटेक्टिव
करेगा नॉयना-मिहिर को एक्सपोज़? क्यों मिताली-परी पहुंचे वृंदा के घर? क्या तुलसी लाएगी नॉयना के लिए शादी का जोड़ा? सीरियल क्योंकि सास भी
कभी बहू थी में आपको देखने को मिलने वाला है काफी ही हाई इंटेंस ड्रामा. क्योंकि
तुलसी के घर पहुंचेगी पुलिस और करेगी मिहिर को गिरफ्तार. वहीं नॉयना को ब्लैकमेल
करेगा तुलसी का डिटेक्टिव और देगा उसे सभी के आगे सच बाहर लाने की धमकी. लेकिन
आखिर क्यों तुलसी का डिटेक्टिव करेगा नॉयना को ब्लैकमेल? क्या तुलसी के आगे खुल जाएगा मिहिर-नॉयना का सच? आखिर मिहिर की गिरफ्तारी के पीछे है किसका हाथ? अगर आप जानना चाहतें हैं
की आगे सीरियल में क्या नया होने वाला है तो बने रहें हमारे साथ इस वीडियो के एंड
तक...
नॉयना को मिली किससे बड़ी धमकी?
दरअसल रणविजय के खिलाफ सबूत इक्ट्ठा करने के
बाद डिटेक्टिव पहुंचेगा तुलसी के घर. जहां पड़ेगी उसकी मिहिर पर नज़र. ऐसे में
तुलसी के घर में मिहिर को देख हक्का बक्का रह जाएगा वो और लग जाएगी उसे नॉयना संग
मिहिर के एक्सट्रा मेरीटल अफेयर होने की खबर. जिसके बाद डिटेक्टिव पहुंचेगा नॉयना
के घर और देगा उसे मिहिर और उसकी तस्वीर दिखाकर तुलसी के आगे एक्सपोज़ करने की धमकी.
क्यों मिहिर खाएगा जेल की हवा?
बता दें की बहुत जल्दी ही शांति निकेतन में
देगी पुलिस दस्तक और कर लेगी मिहिर को गिरफ्तार. दरअसल रणविजय करने वाला है ऑफिस
में मिहिर के नाम पर करीब 80 लाख रूपए का बड़ा घपला. जिसके बाद ही मिहिर को खानी
पड़ जाएगी रणविजय के कारण जेल की रोटी.
क्यों मिताली-परी पहुंते वृंदा के घर?
जहां एक तरफ मिहिर पर आएगी आफत तो वहीं दुसरी
ओर मिताली और परी पहुंच जाएंगे वृंदा के घर. जहां एक बार फिर अंगद के कारण मिताली
करेगी वृंदा को ज़लील औऱ सुनाएगी उसे उसका होने वाला पति यानी की अंगद को छीनने पर
खूब उलटा-सीधा. ऐसे में क्या वृंदा को मिलेगा अंगद का साथ?
कैसे होगा रणविजय का पर्दाफाश?
बता दें कि शो में होने वाला है एक बहुत बड़ा
खुलासा. जहां डिटेक्टिव की मदद से तुलसी करेगी मिहिर के जेल जाने के पीछे की वजह
पता और तभी लग जाएगी उसे रणविजय के किए घोटाले की खबर. ऐसा होते ही तुलसी करेगी
सभी के आगे रणविजय के कारनामों को एक्सपोज़ और करेगी मिहिर को निर्दोष साबित.
लेकिन क्या इसके बाद मिहिर का पिघलेगा तुलसी के लिए दिल? क्या मिहिर को होगा अपनी गलतियों का एहसास? ये तो आने वाला वक्त ही
बताएगा.
तुलसी लाएगी नॉयना के लिए शादी का जोड़ा?
शो में जल्दी ही तुलसी लाएगी नॉयना के लिए
शादी का जोड़ा और करेगी मिहिर के आगे उसे उसके प्यार के मिलने की कामना. जिसे सुन
हैरान रह जाएगा मिहिर और करेगा तुलसी को सब सच बताने की कोशिश. लेकिन इसके बावजूद
तुलसी से कुछ नहीं कह पाएगा वो और करने लगेगा नॉयना के साथ बिताई रात पर अफसोस.
यह देखना वाकई दिलचस्प होगा कि जब सच्चाई से
अनजान तुलसी को मिहिर और नॉयना का सच पता चलेगा, तो उसका
रिएक्शन कैसा होगा. क्या
तुलसी खुद अपने हाथों लिखेगी अपनी बर्बादी की कहानी? अपनी राय
हमें कमेंट में ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.