Story Content
क्या तुलसी के परिवार में होगा बंटवारा? क्यों हेमंत और मिहिर के बीच हुआ बड़ा झगड़ा? अंदग का हुआ किसके साथ रिश्ता तय? क्योंकि सास भी कभी बहू थी के आने वाले एपिसोड़ में आपको देखने को मिलने वाला है एक ज़बरदस्त क्लाइमेक्स. जी हां, क्योंकि जल्दी ही तुलसी के परिवार में होगा बंटवारा. जहां करण के वापस लौटने के बाद मिहिर करेगा कुछ ऐसे फैसले. जिनकी वजह से आ जाएगी परिवार में दूरियां. लेकिन साथ ही इस बार देखने को मिलेगा गायत्री वर्सिज़ तुलसी और मिहिर. जो कि शो में लेकर आएगा कई नए ट्विस्ट. तो चलिए बतातें हैं आपको कि आगे शो में क्या-क्या नया देखने को मिलने वाला है.
मिहिर करेगा अंगद का किसके साथ रिश्ता तय?
दरअसल शो में होगी एक नई प्रेम कहानी की
शुरूआत. जहां अंगद को देख नॉयना की नीस यानी की मीताली हो जाएगी मद्दहोश. ऐसे में
मित्ताली करेगी अंगद के करीब आने की कोशिश. लेकिन अंगद नहीं दिखाएगा उसमें कोई भी
इंटरेस्ट. वहीं नॉयना करेगी मिहिर के आगे मित्ताली और अंगद के रिश्ते की बात. ऐसे
में मिहिर और तुलसी दोनों हो जाएंगे मित्ताली को अपने घर की बहू बनाने के लिए
तैयार. लेकिन अंगद को नहीं होगी इस बात की कोई खबर.
क्यों अपनी आई के आगे गिड़गिड़ाई वृंदा?
वहीं दुसरी तरफ किसी गैर के साथ रिश्ता जुड़ने
पर अपनी आई के आगे गिड़गिड़ाती हुई नज़र आएगी वृंदा. जहां वो अपनी आई से शादी करने
के लिए कर देगी साफ इंकार, तो वहीं उसे झेलना पड़ेगा अपनी आई का ज़बरदस्त गुस्सा.
ऐसे में रणविजय की बनाई चाल में फंसी वृंदा की आई को नहीं होगी उसके प्लान की खबर.
जिसके चलते आगे वो ज़ोर जबरदस्ती से कर देगी वृंदा की साखरपुड़ा की रस्म.
मुन्नी-ऋतिक पर आई कौन-सी मुसीबत?
जहां एक तरफ अंगद और वृंदा को करने पड़ेगी
ज़बरदस्ती की शादी, तो वहीं मुन्नी और ऋतिक के बीच पक रही होगी एक नई कहानी. जी
हां, क्योंकि मुन्नी के लिए ऋतिक डालेगा अपनी जान खतरे में. जहां वो मुन्नी को बचाने
के लिए भिड़ जाएगा गुंड़ों से. ऐसे में ऋतिक को उसके लिए लड़ते देख मुन्नी को हो
जाएगा ऋतिक से और भी ज्यादा प्यार. लेकिन कहानी में ट्विस्ट तो तब आएगा जब ऋतिक को
पता चलेगा कि सोशल मीडिया पर जिसके साथ वो रात-दिन बात कर रहा है असल में वो उसी
के घर की नौकरानी है.
क्यों हेमंत-मिहिर के बीच हुआ झगड़ा?
लेकिन इस सब के बीच शांति निकेतन में होगा
बिज़नेस के पीछे एक बड़ा तमाशा. जहां मिहिर का एक फैसला कर देगा दो भाईयों के बीच
दरार पैदा. जी हां, क्योंकि मिहिर देगा हैमंत की बजाय करण को अपनी कंपनी में एक
बड़ी पोज़ीशन, जिसके बाद हैमंत का फूटेगा अपने बड़े भाई यानी मिहिर पर गुस्सा. ऐसे
में दोनों के बीच देखने को मिलेगी काफी ही तनातनी.
क्या तुलसी के घर में होगा बंटवारा?
बता दें कि ये तनातनी तुलसी के घर लेकर आएगी
बंटवारे की आग. जिसमें जल जाएगा उसका पूरा परिवार. लेकिन चौंकाने वाली बात ये है
की इस बार तुलसी भी देगी अपने पति मिहिर का साथ. ऐसे में तुलसी को गलत के लिए
आवाज़ उठाते देख चौंक जाएगा पूरा परिवार. वहीं गायत्री करेगी तुलसी और मिहिर को
ज़लील तो इस बार तुलसी भी देगी गायत्री को करारा जवाब. जिसे सुन उड़ जाएंगे बाकी
परिवार के होश.
लेकिन आखिर इस बार तुलसी क्यों दे रही है गलत
का साथ? क्या सच में टूट जाएगा तुलसी का परिवार? दोस्तों आपको क्या लगता है क्या इतनी आसानी से अपने
परिवार में बंटवारा होने देगी तुलसी? ये हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.