Story Content
परिधि ने किसके आगे किया नॉयना के प्यार का खुलासा? क्या तुलसी देख लेगी
नॉयना-मिहिर को एक साथ? क्या परिधि के कारण मंडराएगा तुलसी के सिंदुर पर खतरा? क्योंकि सास भी कभी बहू
थी के आने वाले एपिसोड़ में आपको देखने को मिलने वाला है काफी ही हाई वोल्टेज
ड्रामा. जो कि शो में लेकर आएगा कई नए ट्विस्ट. जी हां, क्योंकि परिधि कि हालत देख
मिहिर करेगा शांति निकतन से दूर जाने का फैसला. तो वहीं नॉयना उठाएगी इसी मौके का
फायदा और करेगी उसके करीब जाने कि कोशिश. लेकिन यहीं तुलसी की पड़ेगी मिहिर-नॉयना
पर नज़र जो उड़ा देगा उसके होश. वहीं परिधि करेगी गायत्री के आगे नॉयना के प्यार
का खुलासा. जिसे जान गायत्री हो जाएगी खुश और करेगी तुलसी की बर्बादी का इंतज़ार. लेकिन
मिहिर-नॉयना को एक साथ एक कमरे में देख कैसे रिएक्ट करेगी तुलसी? क्या तुलसी को हो जाएगा नॉयना
के अरमानों पर शक? इन सभी सवालों के
जवाब जानने के लिए बने रहें हमारे साथ इस वीडियो के एंड तक...
परिधि ने किया कौन-सा नया ड्रामा?
दरअसल कोर्ट रूम से लौटने के बाद तुलसी करेगी
मिहिर के आगे परिधि की सच्चाई का खुलासा. तो वहीं एक बार फिर परिधि रचेगी एक और
नया तमाशा. जहां वो मिहिर और पूरे परिवार के आगे खुद को सही साबित करने और तुलसी
को झूठा दिखाने के लिए करेगी बेहोश होने का नाटक. जिसे देख घबरा जाएगा मिहिर और
दिखाएगा तुलसी को अपना रोद्र-रूप.
मिहिर ने किया कौन-सा बड़ा फैसला?
बता दें कि गुस्से में आकर मिहिर करेगा शांति
निकेतन को छोड़कर जाने का बड़ा फैसला. तो वहीं तुलसी करेगी मिहिर के आगे उसकी बात
सुनने की विंती. लेकिन गुस्से में आग-बबूला हुआ मिहिर नहीं सुनेगा किसी की भी और
करेगा तुलसी से दुर जाने का फैसला. ऐसे में मिहिर को घर छोड़कर जाते देख परिधि
करेगी उसे रोकने का ड्रामा. तो वहीं तुलसी का हो जाएगा बुरा हाल.
क्यों रणविजय ने दी वृंदा को धमकी?
सच का पता चलते ही परिधि करेगी अपने
बॉयफ्रेंड को कॉल और बता देगी वृंदा की हरकत. ऐसे में परिधि के घर में हुए ड्रामे
और उसके ससुरालवालों की मिली बैल के बारे में जान रणविजय हो जाएगा गुस्से में
आग-बबूला और सिखाएगा वृंदा को सबक. जिसके चलते तुलसी और उसके परिवार के कारण एक
बार फिर वृंदा को मिलेगी धमकी. जिसे सुन उड़ जाएंगे वृंदा के होश.
क्या नॉयना उठाएगी मौके का फायदा?
मिहिर के घर छोड़कर जाने पर परिधि चलाएगी एक
बार फिर अपना तेज़ दिमाग और घुमा देगी नॉयना को कॉल. जहां वो नॉयना से करेगी मिहिर
का ख्याल रखने की रिक्यूएस्ट. तो वहीं मिहिर के प्यार में डूबी नॉयना पहुंच जाएगी
उसके ऑफिस. जहां मिहिर कि हालत देख उसे संभालेगी नॉयना और उठाएगी मौके का फायदा. लेकिन
परिधि कि ये चाल क्या लाएगी तुलसी की ज़िंदगी में कोई नया तूफान?
क्या तुलसी देख लेगी मिहिर-नॉयना को साथ?
वहीं तुलसी करेगी मिहिर के लिए खाना तैयार और
करेगी ऑफिस जाकर मिहिर से बात करने का फैसला. ऐसे में नॉयना कि मौजूदगी से अंजान
तुलसी को लगेगा बड़ा झटका. जब वो देखेगी मिहिर को नॉयना के साथ. वहीं नॉयना भी रह
जाएगी तुलसी को देख कर दंग.
लेकिन क्या तुलसी को हो जाएगा नॉयना पर शक? मिहिर को नॉयना के साथ
देखकर कैसे रिएक्ट करेगी तुलसी ? क्या परिधि के कारण हो जाएगी तुलसी की अच्छी-खासी शादीशुदा ज़िंदगी बर्बाद? अपनी रॉय हमें कमेंट
करके ज़रूर बताएं.
इसी सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.