Story Content
अनुपमा के आगे कौन करेगा वरून और रजनी को एक्सपोज़? क्यों अनुपमा-भारती से माफी मांगने पर मजबूर होगा वरून? क्या वरून देगा रजनी के खिलाफ जाकर अनुपमा का साथ? स्टारप्लस के सीरियल अनुपमा में आने वाले हैं एक साथ कई नए ट्विस्ट. जहां माही बन जाएगी राही की दुश्मन और करेगी उसे परिवार के आगे बद्चलन साबित. वहीं मंगेश करेगा अनुपमा-भारती के आगे वरून और रजनी का पर्दाफाश और देगा उन्हें चेतावनी. लेकिन यहीं भारती से अपने प्यार के कारण बदल जाएगा वरून और कर देगा अनुपमा के आगे रजनी की सच्चाई का खुलासा. जिसे सुन चौंक जाएगी अनुपमा और देगी वरून को अलटीमेटम. लेकिन आखिर क्यों वरून करने वाला है अनुपमा के आगे रजनी को एक्सपोज़? क्या सच में वरून को हो जाएगा भारती से प्यार? क्या प्यार के खातिर वरून हो जाएगा अपनी मां रजनी के खिलाफ? अगर आप जानना चाहतें हैं की आगे सीरियल में क्या नए ट्विस्ट आने वाले हैं तो बनें रहें हमारे साथ इस वीडियो के एंड तक..
क्यों माही बताएगी राही को बद्चलन?
दरअसल माही चलेगी एक नई चाल और करेगी राही को
कोठारी परिवार के आगे बदनाम. बता दें की बहुत जल्दी ही माही लगाएगी राही पर उसके टीचर
के साथ चक्कर चलाने का आरोप और साथ ही दिखाएगी पूरे परिवार को दिवाकर और राही का
एक वीडियो. जिसे देख पराग और मोटी बा का चढ़ेगा पारा और लेंगे राही को धक्के मारकर
घर से बाहर निकालने का फैसला. लेकिन क्या राही को मिलेगा प्रेम का साथ?
मंगेश करेगा रजनी-वरून का पर्दाफाश?
मीडिया रिपोर्टस की मानें तो शो में बहुत
जल्दी ही एक बार फिर से मंगेश की एंट्री होगी. जो की भारती की दूसरी शादी होते देख
बौखला जाएगा और इसी बौखलाहट में खुल देगा अनुपमा के आगे रजनी देसाई और वरून की हकीकत.
जहां मंगेश करेगा रजनी के चॉल तोड़कर 50% मुनाफा रखने की बात का खुलासा और साथ ही देगा भारती को चेतावनी.
ऐसे में क्या अनुपमा कर पाएगी मंगेश की बात पर विश्वास या फिर से सिखाएगी उसे सबक?
वरून मांगेगा अनुपमा-भारती से माफी?
लेकिन कहानी में असली ट्विस्ट तो तब आएगा जब वरून
को होगा अपनी गलती का एहसास और कर देगा खुद अनुपमा के आगे रजनी और अपने मंसूबों का
खुलासा. बता दें की वरून को होने वाला है भारती से सच्चा प्यार. जिसके कारण वरून
मांगेगा अनुपमा-भारती से माफी और करेगा भारती से सचमुच शादी करने का बड़ा दावा.
क्यों वरून होगा अपनी मां के खिलाफ?
खबरों की मानें तो वरून को एक आखिरी मौका
देगी अनुपमा और मांगेगी रजनी को एक्सपोज़ करने में उसका साथ. जिसके चलते अपने प्यार
को साबित करने के खातिर वरून हो जाएगा रजनी के खिलाफ और मिलाएगा अनुपमा से हाथ. जहां
अनुपमा करने वाली है रजनी का सामना और देने वाली है उसे उसी की भाषा में जवाब.
हालांकि रजनी को नहीं होगी वरून के इस
कारनामे की खबर. जो की लेकर आएगा उसकी ज़िंदगी मे अनुपमा नाम का तूफान.
रजनी चलेगी कौन-सा मास्टरस्ट्रोक?
इसी के साथ ही आपको बता दें की शो में एक और
बड़ा ट्विस्ट आने वाला है और वो ये कि जल्दी ही मोटी बा के आगे आएगा वरून. जिसे
देख मोटी बा को आएगी पराग की याद. ऐसे में वरून को देख वसुंधरा को लगेगा झटका और
हो जाएगी hospitalized. जिसका फायदा उठाएगी रजनी और करेगी कोठारी एंम्पायर हथियाने की कोशिश.
लेकिन क्या रजनी हो पाएगी अपने प्लान में
कामयाब? दोस्तों आपको
क्या लगता है क्या मोटी बा बता देगी पराग को उसके बेटे वरून का सच? अपनी राय हमें कमेंट
करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.