Story Content
एक्टर शाहरुख खान की फिल्म पठान इस वक्त लोगों के बीच काफी ज्यादा चर्चा में बनी हुई हैं। फिल्म ने बॉलीवुड इंडस्ट्री की कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। बॉक्स ऑफिस पर डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की फिल्म पठान ने दुनिया भर में भी शानदार कलेक्शन कर के दिखाया है। तीसरे वीकेंड फिल्म पठान की नजर 900 करोड़ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की तरफ रहेगी। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक 'पठान' ने रिलीज के 17 दिन में वर्ल्डवाइड 888 करोड़ का बंपर कलेक्शन कर डाला है। इसके साथ ही ओवरसीज मार्केट में भी 'पठान' का सिक्का जमकर बोला है। आलम ये है कि विदेशों में शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ने 337 करोड़ का शानदार कलेक्शन कर लिया है।
जबकि भारत में 551 करोड़ की कमाई की है। वहीं इन आंकड़ों के चलते हिंदी सिनेमा में पठान सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। हालांकि इसका आंकड़ा अभी भी बढ़ता हुआ नजर आ रहा है और फिल्म ताबड़तोड़ कमाई करती हुई नजर आ रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बाहुबली 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 510 करोड़ का शानदार बिजनेस किया था। शाहरुख के वर्क फ्रंट की बात करें तो पठान के बाद डंकी और जवान एक्टर की आगामी फिल्में हैं. फिल्म जवान में एक बार फिर शाहरुख एक्शन अवतार में नजर आएंगे।
शाहरुख खान की सबसे बेस्ट फिल्मों में से एक पठान
फिल्म पठान शाहरुख खान की सबसे बेस्ट फिल्मों में से एक है। इस फिल्म ने लोगों का दिल जीत लिया है। फिल्म में एक्टर सलमान खान का कैमियो काफी ज्यादा हिट रहा है। इस फिल्म में सलमान खान और शाहरुख खान को साथ देखकर फैंस काफी ज्यादा खुश होते हुए दिखाई दिए हैं। फिल्म में शाहरुख खान के साथ एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम। 4 साल बाद शाहरुख खान ने इस फिल्म के जरिए धमाकेदार एंट्री मारी थी।




Comments
Add a Comment:
No comments available.