Story Content
फिल्म 'आदिपुरुष' के रिलीज होने के बाद से ही इस फिल्म के कुछ डायलॉग्स को लेकर लोग आपत्ति जता रहे हैं और सोशल मीडिया पर इसकी जमकर आलोचना हो रही है. ऐसे में फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर शुक्ला ने फिल्म के कुछ डायलॉग्स बदलने की जानकारी दी थी. उन्होंने रविवार को कहा कि फिल्म के निर्माताओं ने 'कुछ संवाद बदलने' का फैसला किया है. उन्होंने बताया कि इस हफ्ते तक फिल्म में बदली हुई लाइनें जुड़ जाएंगी.
अनगिनत दलीलें
मनोज मंतशिर ने ट्विटर पर लिखा, 'मेरे लिए आपकी भावनाओं से बढ़कर कुछ भी नहीं है। मैं अपने डायलॉग्स के पक्ष में अनगिनत दलीलें दे सकता हूं, लेकिन इससे आपका दर्द कम नहीं होगा. मैंने और फिल्म के निर्माता-निर्देशक ने तय किया है कि हम कुछ ऐसे डायलॉग्स को रिवाइज करेंगे जो आपको ठेस पहुंचा रहे हैं और इस हफ्ते उन्हें फिल्म में शामिल कर लिया जाएगा.
सोशल मीडिया पर आलोचना
'आदिपुरुष' देश भर में शुक्रवार को हिंदी, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और तमिल भाषाओं में रिलीज हुई है. प्रभास भगवान राम के रोल में हैं, कृति सेनन माता सीता के रोल में हैं और सैफ अली खान फिल्म में लंकापति रावण के रोल में हैं. ओम राउत द्वारा निर्देशित और टी-सीरीज़ द्वारा निर्मित, बिग-बजट फिल्म की खराब वीएफएक्स और संवादों के लिए सोशल मीडिया पर आलोचना की जा रही है.




Comments
Add a Comment:
No comments available.