Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai : ये रिश्ता.... पर किस पाकिस्तानी सीरियल को कॉपी करने का लगा इल्ज़ाम ?

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai पर किस Pakistani Serial को कॉपी करने का लगा इल्ज़ाम ? Manisha ने क्यों मारा Charu को जोरदार थप्पड़ ? Abhira या Armaan कौन छोड़ रहा हैं वकालत ?

Advertisement
Instafeed.org

By Priyanka Giri | Faridabad, Haryana | मनोरंजन - 06 March 2025


Starplus के सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के मेकर्स पर दर्शकों ने एक बड़ा आरोप लगाया है। दर्शकों का मानना है कि प्रोड्यूसर एक पाकिस्तानी टीवी सीरियल की कहानी चुराई है, जिसे वो शो में दिखा रहे हैं। आख़िर किस पाकिस्तानी सीरियल की बात हो रही हैं आईये आपको बताते हैं     

ये रिश्ता.. ने चुराई इस पाकिस्तानी सीरियल की कहानी 


सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों ऑडियंस को काफी ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। सिर्फ यही नहीं शो टीआरपी लिस्ट में लागतार तीसरे position पर बना हुआ है। मेकर्स रेटिंग के लालच में सीरियल को और भी ज्यादा मजेदार बनाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहा हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर देखा गया कि सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के मेकर्स पर ऑडियंस कहानी चुराने का इल्जाम लगा रहे हैं। सिर्फ यही नहीं ऑडियंस का मानना है कि सीरियल ने पाकिस्तानी टीवी शो को कॉपी किया है।

कौन हैं शरजीना और मुस्तफा ?


शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में दिखाया जा रहा है कि पोद्दार हाउस छोड़ने के बाद अरमान और अभिरा गरीबी से जूझ रहे हैं। मुश्किलों से लड़ते हुए अरमान और अभिरा एक बंजर घर को अपना आशियाना बनाने में जुट गए हैं। जहां एक तरफ ऑडियंस को ये कहानी बहुत अच्छी लग रही है तो वहीं कुछ लोगों ने मेकर्स पर कहानी चुराने का आरोप लगाया। सोशल मीडिया पर यूजर दावा कह रहे हैं कि 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के मेकर्स ने पाकिस्तानी सीरियल 'कभी तुम कभी मैं' की कहानी कॉपी की है। दरअसल इस सीरियल में भी किरदार शरजीना और मुस्तफा घर छोड़ने के बाद अपनी गृहस्थी बनाते हैं। पाकिस्तानी सीरियल में फाहाद मुस्तफा और हानिया आमिर नजर आए थे जिन्हे हिंदुस्तान से भी काफी प्यार मिला था। ऐसे में भड़के यूजर ने मेकर्स को ट्रोल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग ट्विस्ट की बात करें तो अरमान को कोई नौकरी नहीं देगा। वहीं बच्चों की जान बचाने के चक्कर में अभिरा के पैर पर बाइक चढ़ जाएगी। 

मनीषा ने मारा चारु को थप्पड़ 


वही ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि चारू की वापसी से हर कोई हैरान रह जाएगा. दादीसा चारू से पूछेगी कि वह अपनी शादी से आखिर क्यों भाग गई? जिस पर चारू कहेगी कि उसे प्यार और शादी समझ नहीं आती. चारू की बातें सुनकर मनीषा उसे जोरदार थप्पड़ जड़ देगी. वह चारू पर कियारा की जिंदगी को बर्बाद करने का आरोप लगाएगी. वहीं संजय चारू के सपोर्ट में उतरेगा. उधर मनोज भी संजय और चारू को खरी-खोटी सुनाएगा. उधर चारू जब अपने कमरे में पहुंच जाएगी तो उसे याद आएगा कि कैसे संजय ने शादी के दिन उसे धमकी दी थी और कहा था कि अगर वह अभिर से शादी कर लेगी तो वह उसकी मां को तलाक दे देगा. शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि संजय चारू से बात करने की कोशिश करेगा लेकिन वह अपनी नफरत दिखाएगी. चारू और संजय की बातों को कृष सुन लेगा. उधर अरमान और अभिरा शिवानी को घर लेकर आ जाएंगे. अरमान अभिरा से कहेगा कि वह वकालत छोड़ना चाहता है, जिसे सुनकर अभिरा दंग रह जाएगी। आपको क्या लगता हैं क्या सच में अरमान को वकालत छोड़नी चाहिए हमे कमेंट करके जरूर बताए। इसी तरह के और भी सीरियल updates जानने के लिए जुड़े रहिए website से और कैसा लगा आपको ये आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताए।  

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.