Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

ये रिश्ता क्या कहलाता है लास्ट एपिसोड, हर्षद चोपड़ा को क्यों हटाया ?

आख़िर क्यों हर्षद चोपड़ा को 5000 एपिसोड के प्रोमो से हटाया गया ? अरमान-अभिरा ने किसको दिया ट्रिब्यूट ? क्या लास्ट एपिसोड से ख़त्म हो जाएगी अभिमान की कहानी ?

Advertisement
Instafeed.org

By Priyanka Giri | Faridabad, Haryana | मनोरंजन - 02 December 2025

टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता हैं का आप सब लास्ट एपिसोड देखने के लिए तैयार हो जाइए। ये रिश्ता क्या कहलाता हैं की कहानी का आख़िरी सफ़र आख़िरी पड़ाव देखने के लिए हो जाइए तैयार वेल as per the sources शो के अपकमिंग ट्रैक में आप देखने वाले हैं ये रिश्ता क्या कहलाता हैं में ये जो अभिरा की कहानी चल रही हैं, जो अभिरा और अरमान की प्रेम कहानी चल रही हैं इस प्रेम कहानी पर ग्रहण लग जाएगा प्रेम कहानी में जितनी भी मुसीबतें आई हैं वो सारी  मुसीबते ख़त्म हो जाएगी, प्रेम कहानी में आएगा ट्विस्ट आपको बता दे अरमान-अभिरा पौद्दार परिवार की फिर से जोड़ने में हो जाएंगे क़ामयाब एक तरफ पौद्दार परिवार फिर से एक-दूसरे से जुड़ेगा और वही दूसरी तरफ आप देखेंगे पौद्दार परिवार के मिलन के साथ ही अरमान-अभिरा की इस प्रेम कहानी का एन्ड हो जाएगा।

कार्तिक-नायरा को ट्रिब्यूट 


अरमान-अभिरा का एक ब्लैक ऑउटफिट में लुक लीक हुआ हैं जिसमे वो कार्तिक नायरा को ट्रिब्यूट देते हुए आपको नज़र आएंगे दोनों बिल्कुल उन दोनों की तरह रेडी होंगे ये रिश्ता के फैंस को ये जरूर पसंद आने वाला हैं।

हर्षद चोपड़ा को क्यों हटाया ?


आपको बता दे शो के मेकर्स ने एक मोंटाज वीडियो शेयर किया है, जिसमें सभी पूराने लीड किरदार नजर आ रहे हैं. लेकिन तीसरी पीढ़ी अक्षरा को अकेले दिखाया गया है और अभिमन्यु यानि हर्षद चोपड़ा को हटा दिया गया है.  हर्षद चोपड़ा इस थ्रोबैक वीडियो में नहीं दिखाए तो फैंस हैरान हो गए.  सोशल मीडिया पर यूजर्स ने मेकर्स पर सवाल उठाना शुरू कर दिया. दरअसल, शो के मेकर द राजन शाही ने पहले ये बात कंफर्म की थी कि हर्षद चोपड़ा और उनके बीच क्रिएटिव को लेकर मतभेत रहे हैं. राजन शाही ने कहा था कि हर्षद का "ओवर-पैशनेट" नेचर की वजह से उन्हें सेट पर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. वहीं, अब जो मोंटाज शेयर गया है और हर्षद का इससे गायब होना इस बात का सबूत है कि दोनों के बीच अभी भी विवाद चल रहा।

5,000 एपिसोड पूरे होने पर समृद्धि शुक्ला ने कही ये बात


स्टार प्लस का सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ 17 सालों से टीवी पर आ रहा है. ये शो लंबे समय से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. आज के समय में जहां शोज छह महीने भी नहीं चल पाते, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ अब 5,000 एपिसोड पूरे कर रहा है. शो में कई जेनरेशन लीप आए, स्टारकास्ट बदली, लेकिन फिर भी सीरियल दर्शकों की पसंद बना रहा. अब इतने बड़े माइलस्टोन को पूरा करने पर समृद्धि शुक्ला यानी अभिरा ने खुशी जाहिर की. उन्होंने इस माइलस्टोन को लेकर कहा कि 5,000 एपिसोड तक पहुंचना ना सिर्फ टीम के लिए एक बड़ा पल है, बल्कि यह उन दर्शकों के साथ शेयर की गई एक कलेक्टिव अचीवमेंट भी है जो कई पीढ़ियों से जुड़े हुए हैं. एक्ट्रेस के अनुसार, शो की ताकत इमोशनल कंटिन्यूटी बनाए रखते हुए सामाजिक बदलावों के साथ आगे बढ़ने में है।

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.