Story Content
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा जब भी कुछ करती है तो दुनिया भर के वैज्ञानिकों की उस पर नजर रहती है. इसी कड़ी में नासा के सूर्ययान ने हाल ही में ऐसा कारनामा किया कि उसने न सिर्फ रिकॉर्ड बना लिया बल्कि उसकी खूब तारीफ भी हो रही है.
वैज्ञानिकों की खूब तारीफ
दरअसल, नासा के सोलर प्रोब का नाम पार्कर सोलर प्रोब है. पार्कर सोलर प्रोब ने दो रिकॉर्ड बनाए हैं. यह सूर्य के काफी करीब पहुंच चुका है और इस दौरान इसकी गति काफी तेज है. दिलचस्प बात यह है कि पार्कर सोलर प्रोब ने सूर्य के चारों ओर अपनी 17वीं परिक्रमा की है.
पार्कर सोलर प्रोब की स्पीड
अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पार्कर सोलर प्रोब सूर्य के चारों ओर उसकी सतह से महज 72.60 लाख किलोमीटर की दूरी से गुजर चुका है. जबकि पार्कर सोलर प्रोब की स्पीड 6.35 लाख किलोमीटर प्रति घंटा बताई गई है. इन दोनों अभिलेखों ने वैज्ञानिक समुदाय को आश्चर्यचकित कर दिया है. यह भी बताया गया है कि पार्कर सोलर प्रोब ने ये दोनों रिकॉर्ड दो दिन पहले यानी 27 सितंबर 2023 को बनाए थे.




Comments
Add a Comment:
No comments available.