CBI के छापे में बरामद 45 करोड़ का सोना गायब, ऐसे घटी ये हौरान कर देने वाली घटना

एक ऐसी घटना इस वक्त सामने आई है जिसने सभी लोगों को हैरानी में डाल दिया है। दरअसल सीबीआई के छापे में 45 करोड़ का सोना गायब हो गया है।

  • 1628
  • 0

देश के अंदर हम अपनी सुरक्षा को लेकर सरकार की कई एजेंसियों पर निर्भर करते हैं। उन्हीं में से एक है सीबीआई। लेकिन हाल ही में सीबीआई से जुड़ा एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके चलते सभी लोग इस वक्त हैरान है। दरअसल तमिलनाडु में 103 किलो का सोना जिसकी कीमत 45 करोड़ थी वो गायब हो गया है। सबसे चौकाने वाली बात ये है कि ये वो सोना है सीबीआई द्वारा रेड के दौरान जब्त किया गया था।

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए मद्रास हाईकोर्ट ने सीआईडी-क्राइम ब्रांच को जांच के आदेश तक दे दिए हैं। इस मामले पर सीबीआई ने अपनी बात रखते हुए कहा कि इस बारे में तब पता चला जब जब्त किए गए सोने को एक साथ तौला गया था और उसका वजन कम निकला। तौलने पर सोना 400.5 किलोग्राम दर्ज हुआ था।

जब मारा गया था सुराणा कॉपोर्रेशन पर 2012 में छापा

दरअसल जब सुराणा कॉपोर्रेशन पर 2012 में छापा मारा गया था उस वक्त ये सोना जब्त किया गया था। लेकिन जब फिर से सोने का वजन दोबारा नापा गया तो 103 किलो सोना गायब निकला। ये अपने आप में चौंकाने और सवाल खड़े कर देने वाली बात है। यह वजह है कि कोर्ट की ओर से तमिलनाडु क्राइम ब्रांच और सीआईडी को इसके जांच के आदेश सौंपा दिए है।

सीबीआई ने जताई जांच पर आपत्ति

लेकिन इन सबके बीच स्थानीय एजेंसी की जांच पर सीबीआई की ओर से आपत्ति जताई गई थी, लेकिन कोर्ट की तरफ से उसे खारिज कर दिया गया। इतना ही नहीं इस मामले की जांच को उन्होंने 6 महीने के अंदर पूरे करने के भी आदेश दे दिए हैं। 

अब ये सोना कैसे गायब हुआ ये सवाल जब उठा तो इस पर सफाई देते हुआ  कहा कि उसने प्रिसिंपल स्पेशल कोर्ट को सेफ और वॉल्ट्स की 72 चाबियों सौंप दिया था। जस्टिस प्रकाश ने अर्जी को खारिज करते हुए सीबी-सीबीआई को जांच के आदेश दिए है। इसकी जिम्मेदारी एसपी रैंक के अधिकारी को दी गई है।

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT