Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 11 डिब्बे बेपटरी, 17 से ज्यादा यात्री घायल

सीपीआरओ, उत्तर पश्चिम रेलवे ने बताया, ‘बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतर जाने से 11 डिब्बे प्रभावित हुए. अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 02 January 2023

राजस्थान के पाली के पास सोमवार तड़के  सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 11 डिब्बे बेपरी पटरी हो गए. यह घटना रजकियावास और बोमदरा के बीच तड़के 3:27 बजे की है. हादसे के चलते कुल 14 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. फिलहाल स्थिति को सामान्य करने के लिए डिब्बों को हटाने का काम जारी है. ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से चलकर जोधपुर जा रही थी. रेलवे की ओर से जोधपुर से दुर्घटना राहत ट्रेन रवाना की गई है. हादसे में करीब 17 यात्री घायल हो गए. 

सीपीआरो का बयान 

सीपीआरओ, उत्तर पश्चिम रेलवे ने बताया, ‘बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतर जाने से 11 डिब्बे प्रभावित हुए. अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. फंसे हुए यात्रियों के लिए बसों की व्यवस्था की गई है ताकि वे अपने गंतव्य तक पहुंच सकें.’

बनाया गया हेल्प काउंटर 

उत्तर पश्चिम रेलवे ने राजस्थान के पाली जिले में हादसे के बाद जोधपुर, जयपुर समेत अन्य रेलवे स्टेशनों पर हेल्पलाइन काउंटर बनाया है. यहां से यात्रियों और उनके संबंधियों को जरूरी सूचनाएं मुहैया कराई जा रही है.

15 मिनट में पहुंची एम्बुलेंस

एक यात्री ने बताया,  ‘मारवाड़ जंक्शन से प्रस्थान करने के 5 मिनट के भीतर, ट्रेन के अंदर कंपन की आवाज सुनाई दी और 2-3 मिनट के बाद ट्रेन रुक गई. हम नीचे उतरे और देखा कि कम से कम 8 स्लीपर क्लास के डिब्बे पटरी से उतरे हुए थे. 15-20 के भीतर मिनट, एंबुलेंस आ गई.’

रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर किए जारी

-पाली मारवाड़ के लिए: 02932250324

-जोधपुर के लिए: 02912654979, 02912654993, 02912624125, 02912431646

सीपीआरओ, उत्तर पश्चिम रेलवे ने कहा कि यात्री और उनके परिजन किसी भी जानकारी के लिए- 138 और 1072- पर भी संपर्क कर सकते हैं.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.