Story Content
फायर ब्रिगेड पुलिसकर्मियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. मौका था उस दिन जब पुलिसकर्मी 77वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाते हुए डांस कर रहे थे. यह वीडियो फायर ब्रिगेड के पुलिसकर्मियों का है, जिसमें पुरुष और महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. भोजपुरी सुपरस्टार एक्टर और सिंगर पवन सिंह के गाने लाल घाघरा पर पुलिसकर्मी डांस कर रहे हैं.
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भोजपुरी के अश्लील गाने पर नाचते हुए फायर ब्रिगेड के पुलिसकर्मी की शर्मनाक वीडियो सोशल मीडिया पर अब हो रहा है वायरल-फायर ब्रिगेड प्रभारी ने इसे दुखद एवं शर्मनाक बताया.. pic.twitter.com/o4j77uAIFg
— Sanjay Kumar Upadhyay (@SanjayK21587303) August 17, 2023
स्वतंत्रता दिवस का गाना
पुलिसकर्मियों के जश्न मनाते हुए दो वीडियो वायरल हो रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया. फायर ब्रिगेड प्रभारी सत्यदेव कुमार ने इस वीडियो की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है. फायर ब्रिगेड प्रभारी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के जश्न के दौरान पहले से ही स्वतंत्रता दिवस का गाना बज रहा था. इसी बीच यूट्यूब से गाना बजने के दौरान गाना बदल गया और भोजपुरी गाना बजने लगा. जब तक गाना बंद किया गया तब तक पुलिसकर्मी नाचने लगे.
पुलिसवालों के डांस का मजा
हालांकि सोशल मीडिया पर यूजर्स वायरल वीडियो को अपने-अपने तरीके से देख रहे हैं. कोई पुलिसवालों के डांस का मजा लेकर उनकी तारीफ कर रहा है तो कोई स्वतंत्रता दिवस पर ऐसा न करने की सलाह दे रहा है. एक यूजर ने लिखा पुलिस वाले भी इंसान हैं. थोड़ा नाच-गा लिया तो बुरा क्यों लगा. वहीं एक यूजर ने लिखा इन्हें जरूरत से ज्यादा आजादी मिल गई है. खैर ये कोई सेलिब्रेशन नहीं है.




Comments
Add a Comment:
No comments available.