Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

जी 20 में ममता बनर्जी के शामिल होने पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, इस तरह उठा विवाद

जी 20 शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति दौपद्री मुर्मू के जरिए रखे गए डिनर में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के शामिल होने के मामले को लेकर तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस के बीच विवाद होता हुआ दिखाई दे रहा है।

Advertisement
Image Credit: तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | खबरें - 11 September 2023

जी 20 शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति दौपद्री मुर्मू के जरिए रखे गए डिनर में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के शामिल होने के मामले को लेकर तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस के बीच विवाद होता हुआ दिखाई दे रहा है। कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी की तरफ से ममता बनर्जी के फैसले पर सवाल उठायाा गया है और पूछा गया कि क्या इससे नरेंद्र मोदी की सरकार के खिलाफ उनकी स्थिति कमजोर नहीं होगी? वो तो ये जानने के लिए भी काफी उत्साहित थे कि क्या ममता बनर्जी के जिन र में हिस्सा लेने अलावा भी कोई कारण था। 


इन सबके बीच टीएमसी ने अधीर रंजन चौधरी के वार का करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ ब्लॉक के प्रमुख समर्थकों में से एक हैं। प्रशासनिक नजरिये को ध्यान में रखते हुए प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए उन पर कोई सवाल उठाने की जरूरत नहीं है। इतना ही नहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जबकि कई गैर-भाजपा सीएम जी-20 डिनर में शामिल होने से बचते रहे, ममता बनर्जी एक दिन पहले ही दिल्ली चलीं गईं। उन्होंने इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ एक ही कमरे में कार्यक्रम में हिस्सा लिया।’


डिनर को लेकर ली चुटकी


वहीं, अधीर रंजन ने डिनर में ममता बनर्जी के हिस्सा लेने पर चुटकी लेते हुए कहा, ‘अगर वह रात्रिभोज में शामिल नहीं होतीं तो कुछ नहीं होता। आसमान नहीं गिर जाता. महाभारत अपवित्र नहीं होता। कुरान अपवित्र नहीं होता।’ चौधरी ने कहा कि ‘मुझे आश्चर्य है कि किस बात ने उन्हें इन नेताओं के साथ डिनर पार्टी में शामिल होने के लिए दिल्ली आने के लिए प्रेरित किया.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.