Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

शक्ति प्रदर्शन में चाचा से आगे निकला भतीजा, अजित पवार की बैठक में 29 तो शरद पवार की मीटिंग में 17 विधायक

NCP Political Crisis: महाराष्ट्र की राजनीति में जारी नाटकीय घटना क्रम में आज शरद पवार और अजित पवार ने शक्ति प्रदर्शन किया है. बैठक में अजित पवार के साथ 29 तो शरद पवार के साथ 17 विधायक दिखाई दिए.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 05 July 2023

NCP Political Crisis: महाराष्ट्र की सियासत में हुए फेर बदल के बीच चाचा-भतीजे ने बुधवार को यानी की आज शक्ति का प्रदर्शन कर रहे हैं.  दोनों लोगों की एक साथ जारी मीटिंग में अजित पवार, चाचा को पीछे छोड़ते हुए नजर आ रहे हैं. अजित पवार के मंच पर 29 विधायक दिख रहे हैं. जबकि शरद पवार के मंच पर फिलहाल 17 विधायक शामिल हुए हैं. शरद पवार के नेतृत्व वाली बैठक में कुल 15 विधायक, 3 एमएलसी और 5 सांसद मौजूद हैं. 

दोनों नेताओं ने बुलाई बैठक

बता दें कि अजीत पवार ने NCP के सभी सांसदों, विधायकों, जिला प्रमुखों और राज्य प्रतिनिधियों की बैठक बुलाई है तो वहीं दूसरी तरफ एनसीपी चीफ शरद पवार ने भी आज पार्टी के सभी सदस्यों को वाई वी चह्वाण सेंटर में बुलाया है. शरद पवार की बैठक के लिए पार्टी सचेतक जितेंद्र आव्हाड ने व्हीप जारी किया है. जिसमें सभी विधायकों को बैठक में शामिल होने के लिए कहा गया है. वहीं अजित पवार ने भी बुधवार की बैठक के लिए व्हीप जारी किया है. 

अजित पवार गुट ने किसी भी प्रक्रिया का पालन 

एनसीपी प्रमुख शरद पवार यशवंतराव चव्हाण केंद्र पहुंच चुके हैं. शरद पवार के समर्थक उनके प्रति समर्थन दिखाने के लिए जश्न मना रहे हैं. समर्थक एनसीपी के शरद पवार गुट द्वारा बुलाई गई बैठक के लिए वाईबी चव्हाण सेंटर पहुंचे हैं. मीटिंग को संबोधित करते हुए शरद पवार ने कहा कि, पार्टी का चुनाव चिह्न हमारे पास है, वह कहीं नहीं जायेगा. जो लोग और पार्टी कार्यकर्ता हमें सत्ता में लाए, वे हमारे साथ हैं. जिन विधायकों ने अलग होने का फैसला किया, उन्होंने हमें विश्वास में नहीं लिया. अजित पवार गुट ने किसी भी प्रक्रिया का पालन नहीं किया है.

अजित पवार ने चाचा पर साधा निशाना 

अपने गुट के एनसीपी नेताओं की बैठक में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार ने बैठक को संबोधित करते हुए चाचा शरद पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि, 2004 के विधानसभा चुनाव में NCP के पास कांग्रेस से ज्यादा विधायक थे. अगर हमने उस समय कांग्रेस को मुख्यमंत्री पद नहीं दिया होता, तो आज तक महाराष्ट्र में केवल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का ही मुख्यमंत्री होता. लेकिन चाचा ने ऐसा नहीं किया. 

भाजपा नेता 75 साल की उम्र में रिटायर हो जाते हैं: अजित पवार 

अजीत पवार ने कहा कि, आपने मुझे सबके सामने खलनायक के रूप में दिखाया. मेरे मन में अभी भी उनके (शरद पवार) लिए सम्मान है. आप मुझे बताएं, IAS अधिकारी 60 साल की उम्र में रिटायर हो जाते हैं. राजनीति में भी भाजपा नेता 75 साल की उम्र में रिटायर हो जाते हैं. आप लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी का उदाहरण देख सकते हैं. इससे नई पीढ़ी को आगे बढ़ने का मौका मिलता है. आप (शरद पवार) हमें अपना आशीर्वाद दें. लेकिन आप 83 वर्ष के हैं, क्या आप रुकने वाले नहीं हैं? हमें अपना आशीर्वाद दें और हम प्रार्थना करेंगे कि आपकी उम्र लंबी हो.


Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.