Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

लॉरेंस बिश्रोई गैंग : भारत और कनाडा के बाद अब अमेरिका में भी लॉरेस बिश्रोई का नया मामला आया सामने है

लॉरेंस बिश्रोई गैंग : भारत और कनाडा के बाद अब अमेरिका में भी लॉरेस बिश्रोई का नया मामला सामने आया है। इस गैंग से जुड़े रोहित गोदार ने कैलिफोर्निया के स्टॉकटन शहर में हुए शूटआउट की जिम्मेदारी ली है। साथ ही सोशल मीडिय पर इसका करण भी बताया है। आपको बता दे कि इस शूटआउट में सुनील यादव, जिनका ड्रग्स के कारोबार में काफी बड़ा नाम था, की गोली मारकर हत्या की गई है।

Advertisement
Image Credit: instagram
Instafeed.org

By Nisha Bhisht | Faridabad, Haryana | खबरें - 24 December 2024

 लॉरेंस बिश्रोई गैंग :  भारत और कनाडा के बाद अब अमेरिका में भी लॉरेस बिश्रोई का नया मामला सामने आया है। इस गैंग से जुड़े रोहित गोदार  ने कैलिफोर्निया के स्टॉकटन शहर में हुए शूटआउट की जिम्मेदारी ली है। साथ ही सोशल मीडिय पर इसका करण भी बताया है। आपको बता दे कि इस शूटआउट में सुनील यादव, जिनका ड्रग्स के कारोबार में काफी बड़ा नाम था, की गोली मारकर हत्या की गई है।

  सुनील यादव पहले लॉरेंस बिश्रोई गैंग के सदस्य थे और अबोहर फाजिलक का रहने वाला था। कुछ समय पहले राजस्थान पुलिस ने सुनील यादव के खिलाफ रेड कॉनर्र जारी किया था। आपको बता दें कि भारत में सुनील यादव का एक कन्साइनमेंट पकड़ा गया था जिसमें करीब 300 करोड़ रुपये का माल मिला था । और 2 साल पहले  राहुल नाम से नकली पासपोर्ट  बनाकर अमेरिका भाग गया था। उसी समय रोहित गोदर पवन नाम से नकली पासपोर्ट से अमेरिका गए।

लॉरेंस बिश्रोई गैंग के सदस्य रोहित गोदार ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कियाराम –राम, जय श्री राम सभी भाइयों को... मैं रोहित गोदार गोल्डी बराड़... भाइयों आज कैलिफोर्निया स्टॉकटन में मकान no 6706 माउंट एलबर्स में सुनील यादव की हत्या की पूरी जिम्मेदारी हम लेते हैं। इसने पंजाब पुलिस के साथ हमारे सबसे प्यारे भाई अंकित भादू का एनकाउंटर करवाया था, जिसका बदला आज हमने लिया है...  और जो भी लोग इसमें शामिल है, चाहे कोई भी हो.. सबका हिसाब होगा.”

रोहित गोदार ने आगे कहा भाईयों इन्होंने पूरे पंजाब, हरियाण, राजस्थान के यूथ को नशे की लत लगाई। ये पुलिस के साथ ड्रग्स बेचते हैं। जब हमें पता चला कि अंकित भादू के एनकाउंटर में इसका हाथ है तो सुनील मौत के डर से पुलिस की मदद से अमेरिका भाग गया। वहां पर जाकर हमारे भाइयों की मुखबिरी करने लग गया। यह लोगों को बोलता था कि लॉरेंस ग्रुप हमारा क्या बिगाड़ेगा। हम तो खुद इंटलिजेंस में भर्ती हैं। यह हमारे ग्रुप की सूचना पुलिस को देता था। इस पोस्ट में गोदारा ने चेतावनी का संदेश देते हुए आगे लिखाहमारे जितने भी दुश्मन हैं वो तैयार रहें.. वर्ल्ड के किसी भी कोने में चले जाएं हम सब के पास पहुंच जाएंगे.”

 

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.