Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

भारत सरकार ने अनैतिक कंटेंट फैला रहे और प्रचार कर रहे कई ओटीटी प्लेटफॉम्रर्स पर की कार्यवाही

Indian Govt blocks 18 OTT Platfrom: भारत सरकार ने अनैतिक कंटेंट फैला रहे और प्रचार कर रहे कई ओटीटी प्लेटफॉम्रर्स पर की कार्यवाही । इस कार्रवाई से सरकार ने इस साल ऐसे 18 ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है

Advertisement
Image Credit: instagram
Instafeed.org

By Nisha Bhisht | Faridabad, Haryana | खबरें - 19 December 2024

Indian Govt blocks 18 OTT Platfrom: भारत सरकार ने अनैतिक कंटेंट फैला रहे और प्रचार कर रहे कई ओटीटी प्लेटफॉम्रर्स पर की कार्यवाही । इस कार्रवाई से सरकार ने इस साल ऐसे 18 ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है

आधुनिक दौर में लोग थिएटर्स से ज्याद OTT प्लेटफॉर्म्स पर शोज़ और मूवीज़ देखना पसंद करते है। ये ओटीटी प्लेटफॉर्म्स जितनी सरलता  से एंटरटेनमेंट उपलब्ध कराते हैं, उतनी तेजी से अनैतिकता भी फैला रहे है. ऐसे में भारत सरकार ने अनैतिकता कंटेंट का प्रचार कर रहे कई ओटीटी प्लेटफॉमर्स पर कार्रवाई की है और 18 ऐप्स पर पूरी तरह से प्रतिबधं लगा दिया है।

सूचना और प्रसारण मंत्री श्री एस मुरुगन ने बताया कि भारत सरकार ने अनैतिकता दिखाने वाले 18 ओटीटी प्लेटफॉम्स पर इस साल प्रतिबधं लगा दिया है। 18 दिसंबर 2024 को लोकसभा में शिवसेन-यूबीटी सदस्य अनिल देसाई के एक प्रश्न का उत्तर देते हुए श्री एस मुरुगन ने कहा कि 2021 के आईटी नियम बिचौलियों पर अनैतिकता कंटेंट का प्रचार करने या दिखाने के खिलाफ उचित प्रयास करने के लिए खास ऑब्लिगेशन डालते है।

सूचना मंत्री मुरुगन ने कहा- ‘आईटी नियम सोशल मीडिया पर समाचार और आधुनिक मामलों को प्रकाशित और ऑनलाइन क्यूरेटेड कंटेंट ( ओटीटी प्लेटफॉर्स ) प्रकाशक के लिए एक आचार संहिता देते हैं। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने अलग- अलग कॉर्डिनेटर्स के साथ समन्वय में कार्रवाई की है और इन नियमों के तहत अनैतिकता कंटेंट प्राकशित करने के लिए 14 मार्च 2024 को 18 ओटीटी प्लेटफार्मों  पर प्रतिबंध लगा दिया है।

सूचना मंत्री मुरुगन ने आगे कहा कि आचार संहिता के लिए प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के पत्रकारिता आचरण केमानक’ , कम्युनिटी टीवी (नेटवर्क विनियमन अधिनियम, 1995) के तहत कार्यक्रम का पालन करना जरुरी है।

 

 

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.