Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

यूपी में कोहरे के चलते हुआ भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत

यूपी में कोहरा और तेज रफ्तार के चलते आज सड़क हादसों में अब तक पांच लोगों की जान जा चुकी है.प्रदेश की कई हिस्सों में शुक्रवार देर रात छाया घना कोहरा शनिवार सुबह तक कई लोगों को निगल गया.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 31 December 2022

यूपी में कोहरा और तेज रफ्तार के चलते आज सड़क हादसों में अब तक पांच लोगों की जान जा चुकी है.प्रदेश की कई हिस्सों में शुक्रवार देर रात छाया घना कोहरा शनिवार सुबह तक कई लोगों को निगल गया. 

अयोध्‍या में कोहरे में पलटी ट्रैक्टर- ट्राली, दो की मौत

यूपी के अयोध्‍या में घने कोहरे के कारण पटरंगा थाना क्षेत्र के सेठौली गांव के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर- ट्राली पटलने से दो मजदूरों की दर्दनाक  मौत हो गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला मुख्यालय भेज दिया है. वहीं मौत की खबर से मजदूरों के परिवार में कोहराम मचा है. दरअसल मवई थाना क्षेत्र के नेवरा गांव निवासी अजय कुमार (28) ट्रैक्टर- ट्राली पर लकड़ी का ठूंठ लादकर रजनपुर गांव निवासी धर्मराज (38) व एक अन्य के साथ शुक्रवार की देर रात पटरंगा थाना क्षेत्र के सेठौली गांव में गिराने गए थे.अलाव की लकड़ी गांव में गिराकर वापस लौट रहे थे कि सेठौली मोड़ पर कोहरे के चलते अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर- ट्राली गहरे गड्ढे में पलट गई. जिससे भीषण हादसा हो गया. 

शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा

प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि चिकित्सा कर्मियों की सूचना पर मवई पुलिस ने सीएचसी से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है.

पीलीभीत कोहरे में अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से ग्रामीण की मौत

वहीं यूपी के पीलीभीत में भी गजरौला थाना क्षेत्र में सुहास मार्ग पर शनिवार को तड़के घने कोहरे के दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मृत्यु हो गई. हादसे की सूचना से ग्रामीण के परिवार में चीत्कार मची है. गजरौला थाना क्षेत्र के गांव पिपरिया निवासी 50 वर्षीय राम बहादुर पुत्र रामविलास शनिवार तड़के करीब चार हनुमान मंदिर की साफ सफाई करने जा रहे थे तभी किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें चपेट में ले लिया. राम बहादुर का सिर कुचल जाने से उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई.

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस 

किसी राहगीर ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की. इस बीच हादसा स्थल पर जुटे मृतक के परिवार वालों तथा अन्य ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया. मृतक राम बहादुर चार भाइयों में सबसे बड़ा था. मृतक के भाई कालीचरण ने बताया कि राम बहादुर रोजाना भोर में हनुमान मंदिर की साफ सफाई करने जाते थे. गजरौला थाना प्रभारी निरीक्षक आशुतोष रघुवंशी के मुताबिक दुर्घटना के बारे में अभी तक पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है.

जालौन में कोहरे के कारण नहर में गिरी कार एक की मौत

जालौन कोतवाली क्षेत्र में नारायणपुरा के पास शनिवार की सुबह एक कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई. हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई. दूसरे को ग्रामीणों ने बचा लिया. धनोरा कला गांव में अखंड रामायण को लेकर भंडारे का आयोजन होना है। भंडारे के लिए सब्जी खरीदने के लिए धनोरा कला निवासी बांके बिहारी और सुमित कुमार कार से जालौन की सब्जी मंडी में आ रहे थे.घने कोहरे के कारण नारायणपुरा नहर बंबी के पास कार का संतुलन बिगड़ गया और कार नहर में जा गिरी. हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण मदद के लिए मौके पर पहुंच गए.

घायलों   को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया

कार में फंसे दोनों युवकों को किसी तरह से बाहर निकाला लेकिन गंभीर रूप से घायल बांके बिहारी की मौत हो गई. जबकि सुमित को नाजुक हालत में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है. हादसे की जानकारी मिलते ही गांव में मातम छा गया. बांके बिहारी के स्वजन जालौन पहुंच गए प्रभारी निरीक्षक कुलदीप तिवारी का कहना है कि हादसा कोहरे के कारण हुआ अन्य किसी वाहन से टक्कर की बात सामने नहीं आई है.



Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.