एक साथ 60 स्टूडेंट्स हुए कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप

कर्नाटक की राजधानी बैंगलोर के एक स्कूल में 60 बच्चों को एक ही दिन में कोरोना पॉजिटिव पाया गया.

  • 1195
  • 0

कर्नाटक की राजधानी बैंगलोर के एक स्कूल में 60 बच्चों को एक ही दिन में कोरोना पॉजिटिव पाया गया. इसके बाद स्कूल में हड़कंप मच गया और बच्चों के मन में डर बैठ गया. कोरोना पॉजिटिव बच्चों में से एक बच्चे को तेज़ बुखार था, जिसे देखते हुए शिक्षकों ने उसको लेडी कर्जन और बोरिंग हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया. अन्य बच्चों को होम क्वारंटाइन में रखा गया है. एक साथ 60 बच्चों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्कूल के मुख्य अधिकारी ने स्कूल बंद करने का फैसला किया.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीनियर क्लास के बच्चों के लिए स्कूल अधिकारी ने पांच सितम्बर से स्कूल खोलने का फैसला किया था. स्कूल के सभी कर्मचारी और शिक्षक वैक्सीन के डोज़ ले चुके थे. स्कूल के 485 बच्चे भी स्कूल को ये सुचना पहले ही दे चुके थे कि सभी कोरोना वैक्सीन ले चुके है, जिसके बाद स्कूल के मुख्य अधिकारी ने फैसला लिया कि स्कूल पांच सितम्बर से खोल दिया जाये. लेकिन 26 सितम्बर को स्कूल में एक बच्चे में बुखार, दस्त और उल्टी के लक्षण दिखाई दिए, जिसके बाद उसका टेस्ट कराया  गया और फिर उस बच्चे को कोरोना संक्रमित पाया गया.



LEAVE A REPLY

POST COMMENT