रायपुर में 7 नवजात बच्चों की मौत, ऑक्सीजन नहीं मिलने के कारण हुई ये घटना

इस खबर से पूरे देश में बवाल मचा हुआ है. हर कोई सरकार पर सवाल उठा रहा है.

  • 1779
  • 0

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के जिला अस्पताल में एक बहुत बड़ी घटना घट गई है. मंगलवार रात 8 बजे के बाद 3 बच्चों की मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया. परिजनों का आरोप था कि तबीयत बिगड़ने पर बच्चों को बिना ऑक्सीजन लगाए दूसरे अस्पताल में रेफर किया जा रहा था. वहीं अस्पताल में मौजूद एक मरीज के परिजन ने दावा किया है कि 3 नहीं 7 बच्चों की मौत हुई है. उसने कहा कि मैंने अपनी आंखों से एक के बाद एक सात बच्चों के शव ले जाते देखे हैं.

एक बच्चे के पिता घनश्याम सिन्हा ने आरोप लगाया कि उसके बच्चे की स्थिति बिगड़ने के बाद डॉक्टरों ने एक प्राइवेट अस्पताल ले जाने को कह दिया. बच्चे की स्थिति गंभीर थी. उसे ले जाने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत पड़ती, लेकिन नहीं दिया गया. वे लगातार अस्पताल प्रबंधन के लोगों से सिलेंडर की मांग करते रहे. इस दौरान भर्ती दो और बच्चों की मौत हो गई और परिजनों का गुस्सा डॉक्टरों पर फूट पड़ा. हंगामे की सूचना पर पंडरी थाने से पुलिस भी पहुंच गई.

इस खबर से पूरे देश में बवाल मचा हुआ है. हर कोई सरकार पर सवाल उठा रहा है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT