ड्राइवर को बीच सड़क पर पिटती रही लड़की, धारा 394, 427 के तहत मुकदमा दर्ज

लखनऊ में बीच सड़क पर लड़के को ताबड़तोड़ पीटने वाली लड़की के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है

  • 4025
  • 0

लखनऊ में बीच सड़क पर लड़के को ताबड़तोड़ पीटने वाली लड़की के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है, लखनऊ के अवध नहर चौराहे के पास एक लड़की ने ड्राइवर को बीच सड़क पर ही सबके सामने पीटना स्टार्ट कर दिया, अब इस मामले पर लखनऊ पुलिस सख्त हो गयी है, पुलिस ने पूरे मामले की जाँच करके लड़की के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. थप्पड़बाज युवती के खिलाफ IPC की धारा 394, 427 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें युवती लगातार एक युवक को बीच चौराहे पर मारती दिखी रही है. यह मामला आज से करीब 3 दिन पहले का है जब लखनऊ के अवध चौराहे के पर एक लड़की ने ड्राइवर को थप्पड़ मारा था.



बहरहाल महिला के खिलाफ आज मुकदमा दर्ज हो गया है. पुलिस ने युवती के खिलाफ 6 हज़ार रुपये लूटने और मोबाइल तोड़ने की एफआईआर दर्ज की है. पीड़ित युवक सआदत अली सिद्दीकी ने एफआईआर दर्ज कराई है. घटना वाले दिन थाना कृष्णा नगर में वीडियो में पिटते दिख रहे युवक के खिलाफ ही धारा 151 में कार्रवाई की गई थी और युवती को चेतावनी देकर छोड़ा दिया था. आपको बता दें  इस  मामले से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज आज काफी वायरल हो रहा है, वीडियो में महिला बीच ट्रैफिक में सड़क पार करते हुए दिखी. युवती के पास जैसे ही एक टैक्सी रुकी तो उसने ड्राइवर को कार से निकाल कर पीटना शुरू कर दिया और ड्राइवर का फ़ोन ज़मीन पर फेंक दिया. यह वीडियो सामने आने के बाद पीड़ित युवक सआदत अली सिद्दीकी ने युवती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.  चिरंजीवनाथ सिन्हा (डीसीपी सेंट्रल) ने अपने एक बयान में कहा कि युवती के विरुद्ध मुकदमा दर्ज़ होने के साथ ही युवती पर कार्रवाई करने के नेर्देश भी जारी किये हैं.


कृष्णा नगर इंस्पेक्टर महेश दुबे का कहना है कि सआदत अली सिद्दीकी की तहरीर पर युवती के खिलाफ 6 हज़ार रुपये लूटने और मोबाइल तोड़ने की एफआईआर दर्ज की है. इंस्पेक्टर महेश दुबे ने कहा कि घटना के दौरान जैसे तथ्य सामने आएंगे, उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी. जब यह घटना हुई, तब कई लोग मौके पर मौजूद थे और साथ ही पुलिसकर्मियों की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं, जिनके सामने मारपीट की घटना हुई

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT