दिल्ली में किसान योजना पर छिड़ा महासंग्राम, जानिए क्या है पूरा मामला

अपनी मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने आज दिल्ली में किसान महापंचायत का आयोजन किया है.

  • 386
  • 0

अपनी मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने आज दिल्ली में किसान महापंचायत का आयोजन किया है. लेकिन दिल्ली पुलिस ने इसकी इजाजत नहीं दी. इसको लेकर लड़ाई तेज हो गई है. शनिवार से किसान दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं, लेकिन पुलिस दिल्ली के आसपास बॉर्डर पर बैरिकेडिंग कर रही है. कुछ नेताओं को हिरासत में भी लिया गया है.

यह भी पढ़ें: यात्रियों के लिए बड़ी खबर, बंद होंगे रेलवे टिकट काउंटर 

आज यूनाइटेड किसान मोर्चा ने दिल्ली में किसान महापंचायत की घोषणा की है. दिल्ली पुलिस ने इसकी इजाजत नहीं दी है. इसे देखते हुए पुलिस और किसानों के बीच टकराव की स्थिति बन गई है. किसान शनिवार से दिल्ली पहुंच रहे है. वहीं पुलिस ने राजधानी के सभी बॉर्डर पर सुरक्षाबल तैनात कर दिए हैं. हालांकि जो किसान पहले ही राजधानी पहुंच चुके हैं, उन्हें जंतर-मंतर पर आने की इजाजत होगी, लेकिन बड़ी संख्या में किसानों के आने पर रोक रहेगी.



RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT