जम्मू-कश्मीर में यात्रीयों से भरी बस पलटने से हुआ भीषण हादसा

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में बड़ा हादसा हुआ है. बस दुर्घटना में 1 शख्स की जान चली गई है. जबकि 67 अन्य यात्री घायल हो गए है. अधिकारियों ने बताया कि बस में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे.

  • 577
  • 0

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में बस पलटने से बड़ा हादसा हो गया है. बस दुर्घटना में 1 शख्स की जान चली गई है. जबकि 67 अन्य यात्री घायल हो गए है. अधिकारियों ने बताया कि बस में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे. इस वजह से बस एक तरफ झुक सी गई थी. इस पर बस कंडक्टर और ड्राइवर ने ध्यान नहीं दिया. बीच रास्ते में बस का संतुलन बिगड़ गया और बस पलट गई. इस हादसे में 1 यात्री की मौत अब 5 दर्जन से ज्यादा यात्री के घायल होने की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन हरकत में आ गया. 

ये भी पढ़ें-Latest News IAS अतहर आमिर खान बने दूसरी बार दूल्हा

बताया जा रहा है कि, बस हादसे में घायल होने वालों में छात्र भी शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, प्राइवेट बस में क्षमता से ज्यादा यात्री सवार थे. ऐसे में बस चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस खाई में जा गिरी. न्‍यूज एजेंसी ANI के अनुसार, बस हादसा उधमपुर जिले के मानसर मोर के पास हुआ. बस दुर्घटना में घायल हुए लोगों को उधमपुर जिला अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT