Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

बाराबंकी बस एक्सीडेंट: हादसे में 18 यात्रियों की मौत

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखनऊ से सटे बाराबंकी (Barabanki) में 27 की रात को एक बड़ा हादसा हो गया था,

Advertisement
Instafeed.org

By Skandita | खबरें - 29 July 2021

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखनऊ से सटे बाराबंकी (Barabanki) में 27 की रात को एक बड़ा हादसा हो गया था, हादसे में दो बस आपस में टकरा गई थी. इस भीषड़ सड़क हादसे (Road Accident) के मामले में एआरटीओ (ARTO) ने हादसे को लेकर एनएचएआई के अधिकारियों के खिलाफ तहरीर देकर (FIR) दर्ज करवाई गयी है. (ARTO) ने रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र में स्थित कल्याणी नदी के पुल पर हुए इस खतरनाक हादसे के लिए एनएचएआई के अधिकारियों को जिम्मेदार बताया है.साथ ही एआरटीओ का आरोप है कि बस खराब होने के बाद इस हाईवे पर कई घंटों तक खड़ी रही थी. और बस को वहां से हटाने  जिम्मेदारी एनएचएआई की थी. जो कि उन्होंने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई, बस यही कारण है एआरटीओ आरोपों के घेरे में है.


रोड एक्सीडेंट में 18 की मौत 

बताया जा रहा है कि इस खतरनाक सड़क हादसे में जिसका एक्सीडेंट हुआ है वो हरियाणा के अम्बाला से धान की रोपाई कर बिहार वापस लौट कर आ रहे थे. हादसे में 18 यात्रियों की मौत हो गयी थी, और 19 लोग घायल हो गए थे. वास्तव में कल्याणी नदी के पुल पर खड़ी ख़राब बस को ट्रक ने पीछे से टक्कर मारा था. जिसकी वजह से बस के आगे सड़क किनारे सो रहे यात्रियों को कुचलते हुए बस आगे बढ़ गई थी.


एआरटीओ (ARTO) के पक्ष पर रामसनेहीघाट पुलिस ने एनएचएआई बस के मालिक, और अज्ञात चालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. एआरटीओ ने  बस के मालिक को संख्या से अधिक यात्रियों को बस में भरने की वजह से दोषी बताया है  पाया. एआरटीओ का कहना है कि बस में सामर्थ्य से ज्यादा सवारी बैठाने की वजह से एक्सेल टूटा था. और साथ ही ट्रक के चालकों को भी दोषी बताय है.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.