पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राहत, जानिए क्या है आज का रेट

देश के सबसे बड़े ईंधन खुदरा विक्रेता इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 101.19 रुपये और डीजल के दाम 88.62 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर हैं

  • 1935
  • 0

पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही है, बढ़ती महंगाई से लोग त्रस्त हो चुके है, देश के सबसे बड़े ईंधन खुदरा विक्रेता इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 101.19 रुपये और डीजल के दाम 88.62 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर हैं. वहीं, मुंबई में पेट्रोल की कीमत 107.26 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 96.19 रुपये प्रति लीटर पर टिका है. आज (रविवार) यानी 12 सितंबर, 2021 को भी स्थिर है, आज लगातार सातवां दिन है, जब ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव या फेरबदल नहीं हुआ है.


आपको बता दें सितंबर के महीने में दो बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती हुई है. महीने की शुरुआत यानी 01 सितंबर को भारतीय बाजार में सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल दोनों ही ईंधन की कीमतों  (Fuel Price) में 15-15 पैसे प्रति लीटर की कटौती की थी. वहीं, 05 सितंबर को फिर पेट्रोल-डीजल के रेट में 15-15 पैसे प्रति लीटर की गिरावट आई थी. इस तरह हफ्ते भर में पेट्रोल-डीजल 30-30 पैसे सस्ता हुआ है.  


जानिए अपने शहर में पेट्रोल डीजल का रेट 

                  पेट्रोल           डीजल 

दिल्ली  101.19     88.62

मुंबई          107.26     96.19

कोलकाता  101.62      91.71

चेन्नई    98.96      93.26


 बड़े शहरों में यह है तेल का भाव 

                  पेट्रोल        डीजल

बेंगलुरु 104.70 94.04

भोपाल 109.63 97.43

पटना   103.79     94.55

लखनऊ 98.30 89.02

चंडीगढ़ 97.40 88.35

रांची         96.21 93.57 


जानकारी के मुताबिक राज्‍यों में पेट्रोल और डीजल के भाव में अंतर केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा लगाए टैक्‍स एवं ढुलाई के दाम की वजह से अलग-अलग होता है. तेल विपणन कंपनियां पिछले 15 दिनों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेंचमार्क ईंधन की औसत कीमत और विदेशी एक्सचेंज दरों के आधार पर प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल के दाम में बदलाव करती हैं.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT