Story Content
नोएडा में महिला से बदसलूकी करने वाले आरोपी श्रीकांत त्यागी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के साथ तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यूपी पुलिस उसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही थी. आखिरकार मंगलवार सुबह उसे मेरठ में नोएडा पुलिस ने पकड़ लिया. यूपी पुलिस की 12 टीमें आरोपियों की तलाश में तीन राज्यों में लगातार छापेमारी कर रही थीं. पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी फरार होने के दौरान पत्नी अनु त्यागी और उसके वकील के लगातार संपर्क में था. दूसरे मोबाइल नंबर से वह उन दोनों से बात कर रहा था और परामर्श कर रहा था.
यहां से उसकी तलाश में जुटे यूपी को बड़ी बढ़त मिली और आरोपी को उसकी लोकेशन के आधार पर मेरठ से गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले आरोपी की लोकेशन हरिद्वार और उत्तराखंड के ऋषिकेश में मिली थी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही वह मौके से फरार हो गया। बताया गया कि बीती रात श्रीकांत त्यागी सहारनपुर से मेरठ पहुंचे, जहां वह श्रद्धापुरी कॉलोनी स्थित अपने करीबी के घर रुके थे. आरोपी अपने करीबी दोस्त की मदद से कोर्ट में सरेंडर करने वाला था.




Comments
Add a Comment:
No comments available.