Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Breaking news: जिया खान सुसाइड मामले अभिनेता सूरज पंचोली बरी, अब हाईकोर्ट जाएंगी जिया की मां

बॉलिवुड एक्ट्रेस जिया खान सुसाइड मामले में CBI कोर्ट ने 28 अप्रैल को यानी की आज बड़ा फैसला सुनाया है. सीबीआई की विशेष अदालत ने अभिनेता सूरज पंचोली को बरी कर दिया है.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 28 April 2023

बॉलिवुड एक्ट्रेस जिया खान सुसाइड मामले में CBI कोर्ट ने 28 अप्रैल को यानी की आज बड़ा फैसला सुनाया है. सीबीआई की विशेष अदालत ने अभिनेता सूरज पंचोली को बरी कर दिया है. बता दें कि 3 जून 2013 को एक्ट्रेस का शव उनके मुंबई स्थित घर पर मिला था. इस मामले में एक्टर सूरज पंचोली जिया को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी थे. सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने आज तकरीबन 10 साल बाद फैसला सुना दिया है. जिसमें सूरज पंचोली को बरी कर दिया गया है. 

हाईकोर्ट जाएंगी जिया की मां 

जिया खान आत्महत्या मामले पर फैसला आने के बाद उनकी मां राबिया खान ने मीडिया से बताया कि, आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले पर फैसला आया लेकिन सवाल अभी भी है कि मेरी बेटी की मौत कैसे हुई? मैंने शुरू से कहा है कि यह हत्या का मामला है. मैं हाई कोर्ट जाऊंगी.

सबूत से बड़ा कुछ नहीं है: पंचोली के वकील 

सूरज पंचोली के वकील प्रशांत पाटिल, ने कहा कि, कोर्ट के बाहर मीडिया के सामने आरोप लगाना बहुत आसान है लेकिन सबूत से बड़ा कुछ नहीं है. कानून सबसे ऊपर है. न्यायलय ने सभी सबूतों के मद्देनजर सूरज पंचोली को बरी किया है...पुलिस और CBI ने जांच में यह पाया कि जिया खान की आत्मघाती प्रवृत्ति थी.

जिया खान की खुशकुशी मामले में साल 2019 में मुकदमा शुरू हुआ और 28 अप्रैल 2023 को सुनवाई पूरी हुई. इस मामले में सूरज पांचाल को उकसाने का आरोप लगा था. मामले की जांच जुहू पुलिस कर रही थी और जांच के दौरान 7 जून 2013 को जिया खान के घर से पुलिस को 6 पन्नों का हाथ से लिखा हुआ सुसाइड नोट मिला था. इसके बाद मुंबई पुलिस ने 11 जून 2013 को बॉलिवुड एक्टर आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली  को जिया को खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था. 

जिया ने  कई स्टार्स के साथ किया था काम 

गौरतलब है कि, जिया खान की मां ने बृहस्‍पतिवार को कोर्ट से निवेदन किया था कि वो मामले में लिखित सबमिशन करना चाहती हैं. इसलिए अदालत ने आज 12 बजे मामले की सुनवाई रखा. बता दें कि 25 साल की जिया खान ने एक अमेरिका की रहने वाली थीं. उन्होंने कई फिल्मों बड़े स्टार्स के साथ काम किया था.  जिया ने बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के साथ  'निशब्द', आमिर खान के साथ 'गजनी' और अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म 'हाउसफुल' में काम किया था.


Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.