Afghanistan: कंधार एयरपोर्ट पर रॉकेट हमला, शहर में जारी है तालिबान और अफगान सुरक्षा बलों के बीच जंग

अफगानिस्तान के कंधार एयरपोर्ट पर रॉकेट हमला हुआ है. जिसकी एयरपोर्ट अधिकारियों ने यह जानकारी दी है.

  • 1603
  • 0

अफगानिस्तान के कंधार एयरपोर्ट पर रॉकेट हमला हुआ है. जिसकी एयरपोर्ट अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. तालिबान लड़ाकों ने कंधार को घेर लिया है और वर्तमान में शहर में अफगान सुरक्षा बलों के साथ लड़ाई जारी है.  हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि कल देर रात दक्षिणी अफगानिस्तान के कंधार हवाईअड्डे पर कम से कम तीन रॉकेट उतरे.

तालिबान ने अफगानिस्तान के बड़े हिस्से पर कब्जा करने के लिए अपना अभियान तेज कर दिया है. देश के अधिकांश हिस्सों में अफगान सुरक्षा बलों और तालिबान लड़ाकों के बीच युद्ध जारी है. कंधार हवाई अड्डे के प्रमुख मसूद पश्तून ने एएफपी को बताया कि कल रात हवाई अड्डे पर तीन रॉकेट दागे गए और उनमें से दो रनवे से टकरा गए. इसके चलते एयरपोर्ट से सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब तालिबान लड़ाकों ने हेरात, लश्कर गाह और कंधार को घेर लिया है. सितंबर तक विदेशी बलों की वापसी की घोषणा के बाद से तालिबान ने देश के ग्रामीण इलाकों में जबरदस्त प्रगति की है.

कंधार में वर्तमान स्थिति क्या है?

वहीं, कंधार के एक सांसद ने बताया कि कंधार के तालिबान के हाथों में पड़ने का खतरा है. तालिबान लड़ाके यहां घुस आए हैं और सुरक्षा बलों के साथ लगातार जंग लड़ रहे हैं. युद्ध के कारण अब तक हजारों लोग कंधार से विस्थापित हो चुके हैं। इन लोगों ने पाकिस्तान, ईरान जैसे देशों में शरण ली है. इसके अलावा कंधार में मानवीय आपदा का भी खतरा मंडरा रहा है. दरअसल तालिबान भी कंधार पर कब्जा करना चाहता है ताकि उसे संगठन की अस्थायी राजधानी बनाया जा सके. आपको बता दें कि तालिबान का जन्म कंधार में ही हुआ था.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT