COVID-19 के बाद केरल में नोरोवायरस के मामले सामने आए

कोरोना वायरस की महामारी अभी खत्म नहीं हुई कि केरल में नोरो वायरस के केसों ने चिंता बढ़ा दी है.

  • 882
  • 0

कोरोना वायरस की महामारी अभी खत्म नहीं हुई कि केरल में नोरो वायरस के केसों ने चिंता बढ़ा दी है. केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने शुक्रवार को लोगों से पेट से जुड़ी इस बीमारी से सर्तक रहने की अपील की और गाइडलाइंस जारी की. केरल के वायनाड में नोरो वायरस के 13 केस मिले हैं.


ये भी पढ़े:चित्रकूट एनटीसी नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म मामले में गायत्री प्रसाद प्रजापति को उम्रकैद की सजा


नोरोवायरस दूषित पानी और भोजन से फैलता है और उल्टी बग के रूप में भी जाना जाता है क्योंकि रोगी उल्टी और दस्त से पीड़ित होता है. संक्रमण आमतौर पर सर्दियों के महीनों में चरम पर होता है. बता दें कि दो सप्ताह पहले वायनाड जिले के विथिरी के पास पुकोडे में एक पशु चिकित्सा महाविद्यालय के लगभग 13 छात्रों में दुर्लभ नोरोवायरस संक्रमण की सूचना मिली थी.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT