अब सरयू नदी में दिखी 'लाश', पूरा भारत हो रहा है हताश
अभी हाल ही में गंगा नदी में कई लाशें तैरती दिखी मिली थी.

अभी हाल ही में गंगा नदी में कई लाशें तैरती दिखी मिली थी. इसके बाद यमुना नदी में भी लाश मिली थी. इस घटना से पूरा देश शर्मसार हो गया था. इसके बाद अब सरयू नदी में लाश दिखने से दहशत का माहौल है. यह पूरा मामला उत्तराखंड के पिथौरागढ़ का है. यहां सरयू नदी के किनारे दर्जनों शव देखने को मिले हैं. ऐसी आशंका जाहिर की जा रही है कि ये शव कोविड-19 से संक्रमित मृतकों के हैं. कोरोना पॉजीटिव होने पर
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक़, स्थानीय लोग इस घटना से डरे हुए हैं. जिस जगह पर लाश मिली है, उससे जिला मुख्यालय की दूरी सिर्फ 30 किमी है. इलाके में पीने के पानी के सप्लाई के लिए नदी का ही प्रयोग होता है. लोगों में आशंका है कि पानी दूषित हो गया तो संक्रमण लोगों में फैल सकता है. लोगों में इतनी दहशत है कि वो पानी नहीं पी रहे हैं. संक्रमण से डर रहे हैं.
- और पढ़ें
अथिया शेट्टी- के एल राहुल को विराट कोहली ने दिया महंगा गिफ्ट, एमएस धोनी भी हुए लिस्ट में शामिल
साउथ के फेमस एक्टर ई रामदास का हुआ निधन, जानिए कैसे हुआ निधन
NMRC ने बताई मेट्रो में मंजुलिका बनकर घूमने वाली लड़की की सच्चाई, इसीलिए नहीं होगी कार्रवाई
क्या आप जानते है कैटरीना का नया नाम, खुद एक्ट्रेस ने किया खुलासा
इन खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन, मैदान के बाहर पहुचाई गेंद
स्थानीय प्रशासन का लाशों की शिनाख्त नहीं कर पा रहे हैं. तहसीलदार पंकज चंदोला का कहना है कि जो लाशें मिली हैं वह पिथौरागढ़ क्षेत्र की नहीं हैं. और जांच की जा रही है कि लाशें कहां से मिली हैं. इसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.
बता दें कि इसके पहले यूपी में गंगा के किनारे और जमुना के किनारे लाशें मिली थीं. कन्नौज में तो दर्जनों लाश गंगा में तैरती मिली थीं. वहीं, प्रयागराज में गंगा किनारे बालू में दफन सैकड़ों लाशें मिली.
- और पढ़ें
क्या आप जानते हैं, दुनिया में है एक ऐसा भी देश, जहां रहते हैं मात्र 27 लोग!
उत्तराखंड चारों धामों का क्या है महत्व, जानिए क्यों लाखों श्रद्धालु हर साल करते हैं दर्शन
ये हैं दुनिया के खूबसूरत रेलवे स्टेशन, जहां पर आप लोगों को देखने को मिलेगा अद्भुत नजारा
खिलाड़ी दिनेश कार्तिक को पहली शादी में मिला धोखा, जानिए फिर कैसे हुई प्यार की शुरूआत
कोरोना के कहर के बीच टूरिस्टों के लिए शुरू हुई 5 स्टार कार सेवा, लग्जरी सुविधाएं देख रह जाएंगे दंग
बक्सर में भी दिखी थी लाशें
दूसरी तरफ बिहार के बक्सर में भी गंगा किनारे लाशें मिली थीं. हालांकि, वहां के स्थानीय प्रशासन ने दावा किया था कि लाशें यूपी से बहकर गई हैं. उन्होंने स्पष्ट तौर पर इनकार कर दिया था कि लाश बक्सर या आसपास के जिलों के नहीं हैं.