Story Content
देश में इलेक्शन का माहोल बना हुआ है ऐसे में सभी पार्टियां अपने अपने फार्मूले लगा रही है, और मुख्यमंत्री द्वारा इस्तीफे का सिलसिला लगतार जारी है.अभी हाल ही में गुजरात के मुख्यमंत्री ने इस्तीफा दिया था और फिर पंजाब मुख्यमंत्री ने भी अपना पद छोड़ दिया है. कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) के इस्तीफा देने के बाद पंजाब में कौन बनेगा कांग्रेस का नया सीएम (Punjab New CM) इसको लेकर अटकलें जारी हैं. शनिवार को हुई विधायक दल की बैठक में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को फैसला लेने का अधिकार दे दिया गया है.
इस बीच, सूत्रों के हवाले से पंजाब में सरकार बनाने का फॉर्मूला तय कर लिया गया है. ऐसा बताया जा रहा है कि सुनील जाखड़ को सीएम बनाया जा सकता है जबकि दो डिप्टी सीएम बनाए की खबर मिली है. सूत्रों की माने तो एक डिप्टी सीएम दलित समुदाय से होगा जबकि एक डिप्टी सीएम सिख समुदाय से हो सकता है. दलित डिप्टी सीएम की रेस में पूर्व कैबिनेट मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और वरिष्ठ विधायक राजकुमार वेरका का नाम आगे चल रहा है.
आपको बता दें सिख डिप्टी सीएम की रेस में कैप्टन के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंकने वाले पूर्व कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा का नाम आगे चल रहा है.अमरिंदर के इस्तीफे के बाद कई नाम सीएम पद की रेस में सामने आए हैं. सुनील जाखड़ (Sunil Kumar Jakhar ) का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है. हालांकि, सूत्रों के अनुसार अंतिम क्षणों में कांग्रेस भी बीजेपी की तरह चौंका सकती है. बलराम जाखड़ के पुत्र सुनील स रेस में सबसे आगे माने जा रहे हैं.
इस बीच एक खबर ये भी है कि सिद्धू खेमा भी अपनी पूरी तैयारी में जुटा है. सिद्धू कैप्टन के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले अपने करीबी विधायकों के साथ रणनीति बनाने में जुटे हैं. पंजाब के पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर सुखजिंदर सिंह रंधावा को सिद्धू खेमा ‘केयरटेकर’ सीएम बनाने की जुगत में जुटा है. ताकि चुनाव होने तक सिद्धू कैंप के पास ताकत बनी रहे. इधर, कांग्रेस पार्टी वोट बैंक का भी पूरा ध्यान रखते हुए कोई फैसला करना चाहती है. राज्य में बड़ी संख्या में हिंदू वोटर भी हैं.




Comments
Add a Comment:
No comments available.