एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान के एक इंजन में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित

अबू धाबी से कालीकट जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट के एक इंजन में आग लग गई. आग लगने के बाद हड़कंप मच गया. फौरन फ्लाइट को वापस अबू धाबी एयर पोर्ट पर लैंड कराई गई.

  • 284
  • 0

अबू धाबी से कालीकट जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट के एक इंजन में आग लग गई. आग लगने के बाद हड़कंप मच गया. फौरन फ्लाइट को वापस अबू धाबी एयर पोर्ट पर लैंड कराई गई. विमान के सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. इस खबर जानकारी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने देते हुए ट्वीट किया है.


अबू धाबी में कराया गया लैंड 

वहीं इस घटना की पुष्टी DGCA ने भी की है. DGCA ने बयान जारी करते हुए कहा कि एयर इंडिया एक्सप्रेस के B737-800 VT-AYC ऑपरेटिंग फ्लाइट IX348 (अबू धाबी-कालीकट) के एक नंबर इंजन में टेकऑफ के दौरान आग लग गई. उस वक्त विमान 1000 फीट की ऊंचाई पर था. इसके बाद विमान को सुरक्षित अबू धाबी में लैंड कराया गया.

फ्लाइट में 184 यात्री थे सवार 

जानकारी के मुताबिक, एयर इंडिया एक्सप्रेस की अबू धाबी से आ रही फ्लाइट में 184 यात्री सवार थे. इंजन में तकनीकी खराबी आने के बाद विमान में आग लगने की बात कही जा रही है. विमान के पायलट ने जैसे ही आग की लपटों को देखा, तो उन्होंने विमान की अबू धाबी में इमरजेंसी लैंडिंग कराई. एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कहा है कि हादसे की वजह की जांच की जा रही है.

गौरतलब है कि विमान हादसे की घटनाओं में आजकल तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है. चार दिन पहले भी लखनऊ से कोलकाता जा रहे एयर एशिया के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी. विमान से पक्षी के टकराने के चलते 180 लोगों की जान को खतरा हो गया था.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT